Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro की बदल गई टाइमिंग, इस लाइन पर झेलनी पड़ेगी परेशानी; DMRC ने दिया अपडेट

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:40 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के निर्माण के कारण मंगलवार से पांच दिनों तक सुबह के समय मेट्रो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कुछ स्टेशनों पर ट्रेनें 12 मिनट से लेकर एक घंटा दस मिनट तक देरी से चलेंगी। जाफराबाद से मौजपुर-बाबरपुर के बीच रात 1103 बजे के बाद 9 मई तक सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।

    Hero Image
    पिंक लाइन पर पांच दिन सुबह में थोड़ी देर से चलेगी मेट्रो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फेज चार में निर्माणाधीन मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर से संबंधित कार्य के कारण पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) कॉरिडोर पर मंगलवार से लेकर पांच दिन तक सुबह में मेट्रो ट्रेनों का परिचालन 12 मिनट से लेकर एक घंटा दस मिनट की देरी से होगा। दस मई तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह जाफराबाद से मौजपुर-बाबरपुर के बीच सोमवार रात से नौ मई तक रात 11:03 बजे के बाद मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। सामान्य दिनों में सुबह छह बजे मेट्रो का परिचालन शुरू होता है।

    इन स्टेशनों पर सुबह की मेट्रो की टाइमिंग

    डीएमआरसी के अनुसार शिव विहार स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह सात बजे, मौजपुर-बाबरपुर से सुबह 7:10 बजे, साउथ कैंपस स्टेशन से सुबह 6:12 बजे, आइपी एक्सटेंशन से सुबह 6:53 बजे और सराय काले खां से सुबह 6:36 बजे मेट्रो उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में जांच के दौरान 61 कारतूस बरामद, छह पिस्टल भी पकड़े गए; सुरक्षा पर उठे सवाल