Delhi Metro की बदल गई टाइमिंग, इस लाइन पर झेलनी पड़ेगी परेशानी; DMRC ने दिया अपडेट
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के निर्माण के कारण मंगलवार से पांच दिनों तक सुबह के समय मेट्रो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कुछ स्टेशनों पर ट्रेनें 12 मिनट से लेकर एक घंटा दस मिनट तक देरी से चलेंगी। जाफराबाद से मौजपुर-बाबरपुर के बीच रात 1103 बजे के बाद 9 मई तक सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फेज चार में निर्माणाधीन मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर से संबंधित कार्य के कारण पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) कॉरिडोर पर मंगलवार से लेकर पांच दिन तक सुबह में मेट्रो ट्रेनों का परिचालन 12 मिनट से लेकर एक घंटा दस मिनट की देरी से होगा। दस मई तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
इसी तरह जाफराबाद से मौजपुर-बाबरपुर के बीच सोमवार रात से नौ मई तक रात 11:03 बजे के बाद मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। सामान्य दिनों में सुबह छह बजे मेट्रो का परिचालन शुरू होता है।
इन स्टेशनों पर सुबह की मेट्रो की टाइमिंग
डीएमआरसी के अनुसार शिव विहार स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह सात बजे, मौजपुर-बाबरपुर से सुबह 7:10 बजे, साउथ कैंपस स्टेशन से सुबह 6:12 बजे, आइपी एक्सटेंशन से सुबह 6:53 बजे और सराय काले खां से सुबह 6:36 बजे मेट्रो उपलब्ध होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।