Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो में जांच के दौरान 61 कारतूस बरामद, छह पिस्टल भी पकड़े गए; सुरक्षा पर उठे सवाल

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:02 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो में बीते ढाई वर्षों में जांच के दौरान 61 कारतूस और 6 पिस्तौल बरामद की गई हैं जिनमें पांच कट्टे शामिल थे। इस वर्ष 15 मार्च तक 7 कारतूस और 1 कट्टा बरामद हुआ। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर यह बरामदगी सवाल उठाती है हालांकि पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बढ़ाई गई है और यात्रियों को सुरक्षित माहौल देना प्राथमिकता है।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो में जांच के दौरान 61 कारतूस किए गए बरामद।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में जांच के दौरान पिछले ढाई साल में मेट्रो स्टेशनों पर जांच में 61 कारतूस बरामद किए हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान छह पिस्टल भी पकड़े गए, जिनमें से पांच कट्टे शामिल थे, जो दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मेट्रो यूनिट के मुताबिक, इस साल 15 मार्च तक सात कारतूस और एक कट्टा बरामद किया गया। पिछले साल 2024 में 24 कारतूस और चार पिस्टल (जिनमें तीन कट्टे) पकड़े गए थे। वहीं 2023 में एक कट्टे के साथ 33 कारतूस बरामद किए गए थे। इन आंकड़ों के मुताबिक 2023 से 2024 में हथियारों की संख्या बढ़ी है, लेकिन कारतूस की संख्या में कमी आई है।

    बरामदगी सुरक्षा बढ़ाने का ही नतीजा 

    दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह बरामदगी मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा का नतीजा है। दिल्ली मेट्रो देश के सबसे व्यस्त सार्वजनिक परिवहन साधनों में से एक है, और इसे सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता है। हमने सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को और सख्त किया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। हमारा मकसद हर यात्री को सुरक्षित माहौल देना है।

    मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाए

    पुलिस की टीमें लगातार जांच कर रही हैं ताकि मेट्रो में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके। हालांकि, इन बरामदगियों ने मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाए हैं। इतनी सख्त जांच के बावजूद हथियार और कारतूस का मेट्रो स्टेशनों तक पहुंचना चिंता का विषय है।

    दिल्ली मेट्रो में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं और ऐसी घटनाएं यात्रियों के मन में डर पैदा कर सकती हैं। पुलिस का कहना है कि वे स्थिति पर पूरी नज़र रखे हुए हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Metro की येलो लाइन में आई तकनीकी खराबी, कई स्टेशनों पर बढ़ी भीड़