Delhi Metro Timing: दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें, दिवाली के दिन DMRC ने बदल दी है टाइमिंग
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर के पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदल दी है। DMRC ने ट्वीट कर बताया कि हर कॉरिडोर पर आखिरी मेट्रो का परिचालन रात के 10 बजे होगा। बाकी के दिन मेट्रो का परिचालन पहले की तरह ही रहेगा।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर के पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदल दी है। DMRC ने ट्वीट कर बताया कि हर कॉरिडोर पर आखिरी मेट्रो का परिचालन रात के 10 बजे होगा। बाकी के दिन मेट्रो का परिचालन पहले की तरह ही रहेगा।
आम दिनों में टर्मिनल स्टेशनों से दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन हर लाइन पर करीब 11 बजे निकलती है। लेकिन दिवाली को लेकर डीएमआरसी ने समय बदला है। उस दिन आखिरी मेट्रो 10 बजे निकल जाएगी। दीपावली पर दिन में बाकी दिनों की तरह मेट्रो ट्रेन नियमित समय से ही चलती ही रहेगी।
परिवहन विभाग और DMRC ने की 50 ई- आटो की शुरुआत
सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश में पहली बार परिवहन विभाग और दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन एक साथ आगे आया है। एक निजी कंपनी के साथ साझेदारी करते हुए इन दोनों विभागों ने द्वारका मोबिलिटी प्लान की शुरुआत बुधवार को सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन से की। पहले फेज में 50 इलेक्ट्रानिक आटो द्वारका के विभिन्न मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।