Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Timing: दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें, दिवाली के दिन DMRC ने बदल दी है टाइमिंग

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:56 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर के पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदल दी है। DMRC ने ट्वीट कर बताया कि हर कॉरिडोर पर आखिरी मेट्रो का परिचालन रात के 10 बजे होगा। बाकी के दिन मेट्रो का परिचालन पहले की तरह ही रहेगा।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें, दिवाली के दिन DMRC ने बदल दी है टाइमिंग

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर के पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदल दी है। DMRC ने ट्वीट कर बताया कि हर कॉरिडोर पर आखिरी मेट्रो का परिचालन रात के 10 बजे होगा। बाकी के दिन मेट्रो का परिचालन पहले की तरह ही रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम दिनों में टर्मिनल स्टेशनों से दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन हर लाइन पर करीब 11 बजे निकलती है। लेकिन दिवाली को लेकर डीएमआरसी ने समय बदला है। उस दिन आखिरी मेट्रो 10 बजे निकल जाएगी। दीपावली पर दिन में बाकी दिनों की तरह मेट्रो ट्रेन नियमित समय से ही चलती ही रहेगी।

    परिवहन विभाग और DMRC ने की 50 ई- आटो की शुरुआत

    सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश में पहली बार परिवहन विभाग और दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन एक साथ आगे आया है। एक निजी कंपनी के साथ साझेदारी करते हुए इन दोनों विभागों ने द्वारका मोबिलिटी प्लान की शुरुआत बुधवार को सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन से की। पहले फेज में 50 इलेक्ट्रानिक आटो द्वारका के विभिन्न मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Delhi Metro News: लाखों यात्रियों का सफर आसान करने जा रहा DMRC, मेट्रो से घर तक कम समय में पहुंचेंगे लोग