Delhi Metro Timing Change: सभी रूट पर बदली मेट्रो की टाइमिंग, DMRC ने वजह भी बताई
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि पांच फरवरी (वोटिंग) और आठ फरवरी (मतगणना) को सुबह 4 बजे अपने टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो चलेंग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में मेट्रो सेवाएं आगामी 5 और 8 फरवरी को सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दिन 5 फरवरी (बुधवार) और मतगणना के दिन 8 फरवरी (शनिवार) को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं जल्दी शुरू होंगी।
डीएमआरसी के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस अनुज दयाल ने बताया कि इन दो दिनों में सुबह 4 बजे अपने टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो चलेंगी, ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें और उन्हें इसके लिए कोई समस्या न हो। सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेंगी। सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी।
मेट्रो की सेवाएं देर रात तक रहेंगी जारी
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाओं को भी 5/6 फरवरी 2025 की मध्यरात्रि को बढ़ाया जाएगा।
रात कितने बजे तक मिलेगी मेट्रो
रेड लाइन पर रात 11 बजे से 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। येलो लाइन पर मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11.30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से 11.45 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ब्लू लाइन पर रात 11.50 बजे तक मेट्रो सेवाएं बढ़ाई जाएगी। जबकि वायलेट लाइन पर इसका समय बढ़ाकर 12 बजे और 1 बजे किया गया है।
पिंक लाइन के स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 11:30 बजे, मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम व बोटैनिकल गार्डन स्टेशन से रात 12 बजे, ग्रे लाइन पर ढासा बस स्टैंड से द्वारका के लिए रात 11:45 और द्वारका से ढासा बस स्टैंड के लिए रात एक बजे उपलब्ध होगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 12:35 बजे उपलब्ध होगी।
इन मतदान केंद्रों पर पार्किंग की व्यवस्था
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात क्षेत्र 2) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस (जोन-2) ने द्वारका, बिजवासन, विकासपुरी, उत्तम नगर के मतदान केंद्रों पर पार्किंग सुविधाएं प्रदान करने सहित सड़कों पर उचित तैनाती की है। मटियाला, पालम, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर, सुल्तानपुर माजरा, देवली, महरौली, छत्तरपुर, संगम विहार, अंबेडकर नगर, जंगपुरा ,कालका जी, तुगलकाबाद और ओखला में 10 या इससे अधिक मतदान केंद्र हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।