Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो की यात्रा से डरी छात्रा, बोली- क्राइम शो की स्क्रिप्ट जैसी यादों में रहेगी शाम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    दिल्ली में एक 22 वर्षीय छात्रा ने मेट्रो में अपनी भयावह यात्रा का वर्णन रेडिट पर किया है। उसने बताया कि कैसे कुछ लड़कों ने उसे घेरा और एक अधेड़ व्यक्ति ने उसकी मदद की। धन्यवाद कहने पर उस व्यक्ति ने उसका पीछा किया बातचीत करने की कोशिश की और फोन नंबर मांगा। छात्रा ने मना कर दिया पर इस घटना ने लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

    Hero Image
    22 साल की छात्रा ने राजधानी में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। एआई इमेज

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक 22 साल की छात्रा ने राजधानी में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। उसने रेडिट के सबरेडिट प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के माध्यम से दिल्ली मेट्रो में यात्रा का वर्णन किया है। वह बता रही है कि उसकी एक छोटी सी यात्रा पलभर में ही किसी खौफनाक घटना की तरह उसके जेहन में बस गई। लड़की की वायरल पोस्ट की हेडिंग है, "Why I'll think twice before saying thank you again"। इस पोस्ट लोग एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो की यात्रा का दिया वर्णन

    छात्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह मेट्रो में यात्रा कर रही थी, जो अचानक ही भयावह याद बन गई। उसने बताया है कि यह छोटी सी यात्रा 'क्राइम शो की स्क्रिप्ट' जैसी थी। वह लिख रही है कि कॉलेज से वापिस घर जाते समय पर मेट्रो के दरवाजे के पास खड़ी थी। वह ट्रेन बदलने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच कुछ लड़कों का झुंड उसके पास आया। उनमें से एक लड़का पांच फीट से ज्यादा लम्बा था। वह सब उस लड़की के इर्द-गिर्द खड़े हो जाते हैं। इसके बाद उनमें एक लड़के की पीठ उसकी नाक से टकराने लगी, लेकिन उस लड़के को कोई फर्क नहीं नहीं पड़ रहा था। 

    छात्रा इस बात से परेशान होने लगी। इसी बीच एक अधेड़ ने उसकी मदद की। वह लड़कों से उसे बचाने की कोशिश करते हुए उनके और लड़की के बीच खड़ा हो गया। इस पर छात्रा ने उसका धन्यवाद कहा। मगर बात यहीं नहीं रुकती है।

    छात्रा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि उसका धन्यवाद कहना ही उल्टा  कदम बन गया। वह लिखती है, '...अपने स्टेशन पर उतरने के बाद, वह व्यक्ति भी उसके पीछे आ गया और मेरे साथ चलने लगा। मैं तेज चली, लेकिन वह मेरे साथ ही चलता रहा।' छात्रा ने लिखा है कि फिर उसने बातचीत करने की कोशिश की। उसने खुद का परिचय दिया और महिला छात्राओं की आईडी कार्ड का बंडल दिखाया, जिन्हें वह पढ़ाने का दावा कर रहा था। बकौल छात्रा, अधेड़ ने खुद को लेखक एवं पत्रकार बताया। 

    इसके आगे लिखते हुए छात्रा ने लिखा है कि फिर कुछ देर की बातचीत के बाद उसने उसके घर का पता पूछ लिया। जवाब में लड़की ने गलत पता बताया। वह अब भी नहीं रुका। अब उस आदमी ने छात्रा का मोबाइल नंबर मांगते हुए कहा कि हम दोस्त की तरह बात कर सकते हैं। 

    अब बर्दाश्त की सीमा टूट चुकी थी। छात्रा ने दो टूक का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे क्राइम पेट्रोल देखना पसंद है, लेकिन उसमें स्टार बनना मेरा लक्ष्य नहीं है।' उसने आगे लिखा है कि वह मानती है कि कुछ पुरुष मदद करते हैं लेकिन सीमा पार करना बिल्कुल उचित नहीं है।

    अपनी रेडिट की पोस्ट में छात्रा ने अंत में लिखा है, 'मैं यह नहीं कह रही कि नंबर या सोशल मीडिया डिटेल मांगना गलत है लेकिन 40 साल के व्यक्ति को 22 साल की लड़की से ऐसा नहीं करना चाहिए।' 

    छात्रा की इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। एक ने कहा, 'हर दिन नई लड़कियों की त्रासदी सुनकर मैं दूर रहना चाहता हूं ताकि वे सुरक्षित महसूस करें।' दूसरे ने लिखा, 'यह वाकई डरावना है।' एक ने कहा, 'इस व्यक्ति की जांच होनी चाहिए।' इसी के साथ छात्रा की इस पोस्ट ने राजधानी में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: रोहिणी में इस कंपनी पर छापा पड़ते ही मचा हड़कंप, नामी कंपनियों के नाम पर चल रहा था धंधा