Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: रोहिणी में इस कंपनी पर छापा पड़ते ही मचा हड़कंप, नामी कंपनियों के नाम पर चल रहा था धंधा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने रोहिणी में छापा मारकर 20 लाख के नकली गोदरेज साबुन ऑल आउट और गुड नाइट जैसे उत्पाद बरामद किए हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो नामी कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचते थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली-एनसीआर की छोटी किराना दुकानों से गोदरेज साबुन, ऑल आउट अल्ट्रा, गुड नाइट रिफिल, गोदरेज हिट आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदते हैं, तो दुकानदार से एक बार जरूर पूछ लें कि ये वस्तुएं असली हैं या नकली? क्योंकि बाजार में नकली उत्पाद भी उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदारों को ये वस्तुएं सस्ते दामों पर मिल जाती हैं, जिससे वे अधिक मुनाफे के चक्कर में नकली उत्पाद भी बेच देते हैं। नकली उत्पादों की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती। क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो नामी कंपनियों के नाम पर नकली ऑल आउट अल्ट्रा, गुड नाइट, गोदरेज हिट, गोदरेज साबुन आदि बेचते थे।

    पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 16 स्थित एक गोदाम में छापा मारकर 20 लाख रुपये कीमत के नकली ऑल आउट अल्ट्रा, गुड नाइट रिफिल, गोदरेज हिट, नकली उत्पादों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और पैकेजिंग सामग्री बरामद की।

    डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार, 27 अगस्त को हवलदार पवन और हेड कांस्टेबल हरजीत को एक नामी कंपनी के कुछ उपभोग्य सामग्रियों के निर्माण और व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों से पुष्टि करने के बाद पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-16 स्थित गोदाम पर छापा मारा और मालिक अंकित मित्तल को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ और गोदाम की तलाशी लेने पर गोदरेज सोप, ऑल आउट अल्ट्रा, गोदरेज हिट आदि कई नकली सामान मिले। जिनकी मौके पर मौजूद विशेषज्ञ राजेश कुमार, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और ब्रिलोन कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों और मेसर्स एसिडियस कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक द्वारा जाँच के बाद नकली होने की पुष्टि हुई।

    राजेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई। जांच के बाद, नकली सामान बनाने वाले विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे गए और अपराध में शामिल दो और साथियों, हैप्पी गोयल (सेक्टर-16, रोहिणी) और नरेश सिंह (शिव विहार, नांगलोई) को गिरफ्तार किया गया।

    अंकित मित्तल नकली सामान का व्यापारी है। उसे विभिन्न स्रोतों से नकली सामान प्राप्त होता था।

    हैप्पी गोयल नकली ऑल आउट और गुड नाइट का निर्माता है। नरेश सिंह मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है। वह नकली मॉस्किटो हिट का निर्माता है।

    ये नकली सामान बरामद हुए

    • नकली गोदरेज साबुन – 5220
    • नकली ऑल आउट अल्ट्रा – 3500
    • नकली गुड नाइट लिक्विड रिफिल – 2160
    • नकली 700 मिली. न्यू हिट ब्लैक का मेगा पैक – 185
    • नकली 700 मिली. न्यू हिट रेड का मेगा पैक – 160
    • नकली 700 मिली. न्यू हिट-09 का मेगा पैक
    • नकली 400 मिली. न्यू हिट ब्लैक का मेगा पैक – 288
    • नकली 400 मिली. लाइम फ्रेश हिट – 185
    • नकली 200 मिली. न्यू हिट ब्लैक – 180