Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के ट्रैक पर आया शख्स, आधे घंटे तक प्रभावित रही सर्विस
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर सर्विस करीब आधे घंटे के लिए प्रभावित रही। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बताया कि सर एम विश्वेश्वरैया मोती बाग से भीका जी कामा प्लेस के बीच ट्रैक पर शख्स के आने से ट्रेन लेट हो गई।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर सर्विस करीब आधे घंटे के लिए प्रभावित रही। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बताया कि सर एम विश्वेश्वरैया मोती बाग से भीका जी कामा प्लेस के बीच ट्रैक पर शख्स के आने से ट्रेन लेट हो गई। मेट्रो का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बाकी सभी मेट्रो लाइन पर सर्विस सामान्य गति से चल रही है। सोमवार दोपहर बाद करीब दो बजे एक शख्स ट्रैक पर अचानक आ गया था, जिस कारण मेट्रो आधे घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान सर एम विश्वेश्वरैया मोती बाग से भीका जी कामा प्लेस के बीच मेट्रो प्रभावित रही। हालांकि जवानों ने शख्स को ट्रैक से हटाया। मेट्रो सर्विस को सुचारू कराया।
ये भी पढ़ें- Delhi News: बिग बॉस में साजिद की एंट्री पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- उसे शो से हटाया जाए
पिछले महीने भी ट्रैक पर आया था शख्स
1 सितंबर को तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर अचानक एक व्यक्ति ट्रैक पर आ गया था। शख्स के ट्रैक पर आ जाने के कारण कुछ देर के लिए द्वारका से नोएडा और वैशाली के बीच का मेट्रो का परिचालन प्रभावित हुआ। मेट्रो सेवा प्रभावित होने से सुबह समय से दफ्तर और स्कूल-कॉलेज के लिए निकलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि थोड़ी देर बाद सर्विस फिर से नॉर्मल हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।