Delhi News: बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- उसे शो से हटाया जाए
Delhi News Bigg Boss 16 में एंट्री को लेकर साजिद खान की इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस में उनकी एंट्री पर कई फिल्मी हस्तियां भी सवाल उठा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान की बिग बॉस 16 में एंट्री को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस शो से साजिद खान को हटाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखा है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा, "साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह गलत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएं!
कई फिल्मी हस्तियों ने भी उठाए सवाल
उल्लेखनीय है कि साजिद खान ने लंबे समय बाद मनोरंजन जगत में वापसी की है। मीटू के आरोप लगने के बाद वह इंडस्ट्री से दूर थे। बिग बॉस में साजिद की एंट्री पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी सवाल उठाया है। दरअसल, #MeToo मूव्मेंट के दौरान कई महिलाओं ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
दिल्ली महिला आयोग ने डिविजनल कमिश्नर को जारी किया नोटिस, एसिड बिक्री पर लगे लगाम
साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ! pic.twitter.com/4ao9elyvkk
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 10, 2022

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।