Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: साजिद खान की वजह से हो रही 'बिग बॉस' के मेकर्स की थू-थू, शो से बाहर निकालने की उठी मांग

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:25 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस सीजन 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो में साजिद खान को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मीटू के दौरान लगे आरोपों के मद्देनजर उन्हें शो से निकाले की बातें चल रही हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16, Sajid Khan, Salman khan, metoo

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 ने दिवाली से पहले ही शो में फिल्म मेकर साजिद खान को लाकर बम फोड़ दिया है। यह धमाका इतना जबरदस्त है कि इसकी गूंज बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक मची है। साजिद खान पर एक के बाद एक आरोप लगने शुरू हो गए हैं। कोई उन्हें सीरियल मोलेस्टर कह रहा है तो कोई कह रहा है कि इसे जल्दी से जल्दी शो से बाहर निकाल दें वर्ना देश में बिग बॉस का बायकॉट शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद खान की एंट्री पर खफा

    दरअसल, बिग बॉस 16 के प्रीमियर वाले दिन जब आखिरी कंटेस्टेंट के रूप में साजिद की एंट्री हुई थी तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि इसे क्यों ले लिया। साजिद ने भी शो के होस्ट सलमान खान के आगे अपनी दुख भरी कहानी सुनाई थी कि उन्हें 4 सालों से कोई काम नहीं दे रहा है। पर उनकी यह दुर्दशा क्यों हुई इसका जिक्र नहीं किया, तो चलिए हम बताते हैं आपको।

    मीटू के चलते हो रहा विरोध

    हुआ ये कि कुछ समय पहले जब देश में मीटू मूवमेंट चल रहा था तो करीब 9 लड़कियों ने सामने आकर साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह सिर्फ आरोप भर नहीं थे, एक्ट्रेस ने खुलकर बताया कि कैसे इंडस्ट्री में नई आने वाली लड़कियों को साजिद अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करते थे। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मंदना करीमी ने तो साजिद को शो में लेने के फैसले के खिलाफ बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

    शो से निकालने की उठी मांग

    मंदना करीमी ने सोशल मीडिया पर लिखा- बॉलीवुड छोड़ रही हूं। मैं बस फिलहाल बॉलीवुड में काम नहीं कर रही। मैं ऐसी जगह नहीं रह सकती जहां पर महिलाओं को रिस्पेक्ट न मिले।' अब औरत की सम्मान की रक्षा की बात करने वाले दर्जनों सीरियल दिखा चुके कलर्स चैनल के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग बिग बिग के मेकर्स को जमकर कोस रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि जितनी जल्दी हो सके शो से साजिद को बाहर निकालें। 

    यह भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: अब्दु के जूतों को देखते ही फटी रह गई टीना दत्ता की आंखें, कीमत जानकर उड़ गए होश

    Anjali Arora Trolled: अंजलि अरोड़ा ने नया वीडियो किया रिलीज, ट्रोल ने कहा- एमएमएस वाला बेड...