नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC, डीएमआरसी) ने दिल्ली मेट्रो में फ्री यात्रा उन लोगों के लिए सुविधा प्रदान की है, जो गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Parade) में शामिल होने जा रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों को ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट दिखाना होगा। तभी उन्हें मुफ्त में दिल्ली मेट्रो की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

इस सुविधा का लाभ सिर्फ ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट धारक उठा सकेंगे। यात्रा प्रारंभ करने वाले स्टेशन पर उन्हें कूपन दिया जाएगा जिससे वह दोनों तरफ की निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। कूपन लेने के लिए यात्री के पास सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र भी होना चाहिए।

मेट्रो स्टेशन से जारी होगा कूपन

मेट्रो स्टेशन पर बने काउंटर पर ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट दिखाने पर डीएमआरसी उन्हें एक कूपन जारी करेगा, जिससे वह केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। वहां से वह पैदल कर्तव्य पथ तक जा सकेंगे।

इन स्टेशनों से ही फ्री होगी वापसी यात्रा

समारोह के समापन के बाद उसी कूपन से केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से वापसी के लिए यात्रा कर सकेंगे। इन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ संभालने व उनकी सहायता के लिए अतिरिक्त ग्राहक सुविधा एजेंट व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग भी खुली रहेगी जिससे कि वह अपने घर से अपने वाहन से वहां तक पहुंच सकें।

ये भी पढ़ें- Delhi Dry Days: 26 जनवरी को अब रेस्तरां और बार में भी नहीं परोसी जाएगी शराब, देखें ड्राई डे की लिस्ट

डीएमआरसी के प्रवक्ता कहना है कि किसी भी स्टेशन पर 26 जनवरी को सुबह साढ़े चार बजे से आठ बजे के बीच ही यात्रा के लिए कूपन जारी किए जाएंगे। इससे दोपहर दो बजे तक वापसी यात्री की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- Delhi Republic Day: पैरा-ग्लाइडर, ड्रोन और हॉट एयर बलून सहित कई गतिविधियों पर रोक, पुलिस ने पैट्रोलिंग की तेज

Edited By: Geetarjun