Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro के पिंक लाइन पर दिसंबर तक पूरी तरह चलने लगेंगी ड्राइवरलेस मेट्रो, मेजेंटा लाइन पर काम पूरा

    By rais rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 08 Aug 2025 10:12 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर ड्राइवर रहित मेट्रो का संचालन दिसंबर 2025 तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। मजलिस पार्क से शिव विहार तक यह सेवा मार्च से ही चल रही है जिसके दो चरण पूरे हो चुके हैं। मैजेंटा लाइन के बाद पिंक लाइन पर भी यूटीओ लागू होने से दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े ड्राइवर रहित मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी।

    Hero Image
    पिंक लाइन पर चालक रहित मेट्रो परिचालन मार्च से ही चल रहा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डीएमआरसी की मजलिस पार्क से शिव विहार पिंक लाइन पर चालक रहित मेट्रो परिचालन मार्च से ही चल रहा है। अब तक दो चरण का काम भी पूरा कर लिया गया है। शेष दो चरण का काम अगले तीन से चार महीने में खत्म होते ही पिंक लाइन भी पूरी तरह चालक रहित मेट्रो का परिचालन होने लगेगा। हाल ही में मजेंटा लाइन पर अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन (यूटीओ) यानी चालक रहित मेट्रो के परिचालन का काम हुआ। मजेंटा लाइन पर ट्रेनों का पूरा बेड़ा अब यूटीओ पर ही चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) के अनुमोदन के बाद चालक रहित मेट्रो के संचालन पर काम वर्ष 2020 में शुरू हुआ। सामान्य मेट्रो से चालक रहित मेट्रो में परिवर्तन चार चरणों में किया जाता है। पहले चरण में कैब को विभाजित करने वाले गेट हटाने के साथ ही ड्राइविंग कंसोल कवर कर दिए जाते हैं। दूसरे चरण में ट्रेन ऑपरेटर मेट्रो कैब में ही मौजूद रहता है।

    मजेंटा लाइन पूरी तरह चालक रहित मेट्रो लाइन बन गई

    तीसरे चरण में हर दूसरी मेट्रो में ट्रेन ऑपरेटर की मौजूदगी रहती है। वहीं चौथे चरण में ट्रेन आपरेटर को पूरी तरह हटा दिया जाता है। मई में चारों चरण का काम पूरा होने के साथ ही मजेंटा लाइन पूरी तरह चालक रहित मेट्रो लाइन बन गई।

    वहीं पिंक लाइन पर भी नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरू में चौथे चरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। मजेंटा और पिंक दोनों लाइनों पर यूटीओ लागू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े चालक रहित मेट्रो नेटवर्क में से एक होगी। दिल्ली-एनसीआर में कुल 397 किलोमीटर के नेटवर्क में से 97 किलोमीटर पूरी तरह से आटोमेटेड कॉरिडोर हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली वस्तु एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025 किया पारित, CM रेखा गुप्ता ने कही ये बातें