Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली वस्तु एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025 किया पारित, CM रेखा गुप्ता ने कही ये बातें

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:32 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी-संशोधन) विधेयक 2025 पारित किया। इस संशोधन से दिल्ली जीएसटी अधिनियम केंद्र सरकार के अधिनियम के अनुरूप होगा जिससे करदाताओं को इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए अधिक समय मिलेगा। जीएसटी अपीलीय अधिकरण की स्थापना पंजीकरण प्रक्रिया का सरलीकरण और एमनेस्टी स्कीम जैसे प्रावधान शामिल हैं। सरकार को जीएसटी वसूली में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा में जीएसटी संशोधन विधेयक पारित।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में बृहस्पतिवार को रखे गए ‘दिल्ली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी- संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, इस संशोधन विधेयक से दिल्ली जीएसटी अधिनियम को केंद्र सरकार द्वारा पारित केंद्रीय जीएसटी अधिनियम में किए गए सुधारों के अनुरूप लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे करदाताओं को इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए अधिक समय मिलेगा। अपील दाखिल करने के लिए पूर्व-जमा राशि 10 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत की गई है। विवाद निपटान में सुधार होगा।

    विधानसभा में उन्होंने कहा, संशोधन में जुलाई 2023, अक्तूबर 2023 और जून 2024 में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठकों में स्वीकृत 45 संशोधनों को सम्मिलित किया गया है। इसमें इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का दावा करने की समय सीमा बढ़ाना, पंजीकरण और रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाना, जीएसटी अपीलीय अधिकरण (ट्रिब्यूनल) की स्थापना करना, ब्याज तथा जुर्माने पर राहत के लिए एक एमनेस्टी स्कीम की शुरुआत शामिल है।

    इसी तरह से दिसंबर, 2024 की 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक में पारित 14 संशोधन शामिल हैं, जिनका उद्देश्य प्रवर्तन को मजबूत बनाना और प्रक्रियाओं में स्पष्टता लाना है। इनमें ट्रैक-एंड-ट्रेस सिस्टम में गैर-अनुपालन पर दंड, आइएसडी क्रेडिट वितरण का स्पष्ट निर्धारण, नगरपालिका निधियों की प्रकृति और अपील की प्रक्रिया को सुगम बनाना शामिल है।

    जीएसटी एमनेस्टी स्कीम से 31 मार्च तक 218 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। कहा, पहले गुटखा बनाने वाली कंपनियों के उत्पादन और बिक्री का सटीक हिसाब नहीं होता था। अब हर पैकेट पर यूनिक कोड और मशीन ट्रैकिंग से पूरी पारदर्शिता आएगी।

    उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री आतिशी जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग नहीं लेती थी अब संशोधन पर प्रश्न उठा रही हैं।

    पांच माह में जीएसटी व वैट वसूली में 7 प्रतिशत की वृद्धि

    नई सरकार के कार्यकाल में दिल्ली की जीएसटी एवं वैट वसूली में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2024–25 के पहले पांच महीनों में 15,535 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 14,500 करोड़ रुपये थी। मात्र पांच महीनों में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    यह भी पढ़ें- RNA Virus को मिलने वाला Protein रोककर होगा Dengue का सफाया, AIIMS के डॉक्टरों का शोध में दावा