कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर महिला के बैग से चुराए थे लाखों के गहने, दो महिलाएं गिरफ्तार; ऐसे दिया था घटना को अंजाम
दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट स्टेशन से दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इन महिलाओं ने एक महिला के बैग से लाखों रुपये के गहने चुराए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 लाख रुपये मूल्य के चोरी के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी महिलाओं की पहचान प्रीति उर्फ सुनीता और अंजू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन की पुलिस टीम ने दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मेट्रो स्टेशन से महिला के बैग से लाखों रुपये के गहने चोरी किए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से दस लाख रुपये मूल्य के चोरी के आभूषण बरामद किए हैं।
मेट्रो पुलिस के उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी के मुताबिक, बीते वर्ष 19 नवंबर को शिकायतकर्ता संजू कुमारी बिहार के सीवान से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। इसके बाद वह नोएडा में अपने घर जाने के लिए नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन गईं। सुबह करीब दस बजे, चेक-इन करने के बाद, जब वह मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर रही थी, तो एक महिला ने उन्हें धक्का दिया। कुछ देर बाद जब उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें से रूमाल में लिपटे आभूषण गायब थे।
दोस्त के साथ मिलकर महिला ने चुराए गहने
उनके बयान के आधार पर कश्मीरी गेट मेट्रो में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान उन्हाेंने संदेह जताया कि उनके पीछे खड़ी एक महिला ने उनके गहने चुरा लिए होंगे। सूचना पर संदिग्ध महिला प्रीति उर्फ सुनीता से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि उसने अपनी दोस्त अंजू के साथ मिलकर चोरी की थी और गहने अंजू ने छीन लिए थे। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
दस लाख की कीमत के गहने बरामद
टीमों ने अंजू के बारे में जानकारी एकत्र की और उसकी तलाश में टीमों ने दिल्ली और गुजरात के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। फरार महिला को गुजरात में उसके संभावित ठिकानों में से एक से पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से चोरी किए गए दस लाख की कीमत के गहने बरामद किए गए। बरामद वस्तुओं को जब्त कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।
दोस्त के बर्थडे पार्टी में चोरी को अंजाम
उत्तरी जिले की तिमारपुर थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग सहित पांच आरोपितों को पकड़ा है, जिन्होंने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर पार्टी के लिए रैपिडो बाइक बुक कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामला सुलझाते हुए आरोपितों को पकड़ा है। उनके कब्जे से लूटी हुई बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल चाकू और कार भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित, मान सिंह, निशांत और राहुल के रूप में हुई है, जबकि पांचवां 17 साल का नाबालिग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।