Delhi Metro: मेट्रो में माल ढोने के लिए होगा अलग से कोच? केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिए संकेत
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली मेट्रो के 31वें स्थापना दिवस पर मेट्रो के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने मेट्रो ट्रेनों में एक कोच माल ढोने के लिए जोड़ने का सुझाव दिया जिससे छोटे व्यवसायी अपना सामान आसानी से ले जा सकें। उन्होंने हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने की सलाह दी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो को सुरक्षित और समयबद्ध बताया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत मंडपम में आयोजित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के 31 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महानगरों में आवागमन की सुविधा बेहतर बनाने के लिए मेट्रो के विस्तार पर जोर दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेनों में एक कोच माल ढोने के कार्य के लिए जोड़ा जाना चाहिए। जिससे छोटे व्यवसायी व फेरीवाले अपना सामान आसानी से शहर भर में एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकें। इससे छोटे व्यवसायियों का समय बचेगा। साथ ही इस पहल से ऊर्जा की खपत भी कम होगी।
हरित ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने की भी सलाह
उन्होंने कहा कि आसान, विश्वसनीय और सुरक्षित आवागमन हर नागरिक का अधिकार है और दिल्ली मेट्रो जैसी परिवहन प्रणाली शहरी जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गई है। वर्ष 2047 तक भारत की लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में निवास करेगी। इसलिए शहरी गतिशीलता के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के परिचालन में हरित ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने की भी सलाह दी।
बिजली की करीब एक तिहाई जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी
मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो में बिजली की करीब एक तिहाई जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी होती है। बता दें कि डीएमआरसी ने हाल ही में मेट्रो में माल ढुलाई की सुविधा शुरू करने के लिए एक कार्गो कंपनी से समझौता किया है। इसके तहत सुबह पहली मेट्रो ट्रेन का आखिरी कोच कार्गो के लिए आरक्षित रखने की बात कही गई थी।
मेट्रो नेटवर्क के विस्तार भी तीन गुनी रफ्तार से आगे बढ़ाएंगे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने लोगों के रोजमर्रा की यात्रा को सरल, सुरक्षित और समयबद्ध बनाया है। मेट्रो से स्कूल, कार्यालय, अस्पताल, बाज़ार हर जगह तक पहुंचना सुविधाजनक हो गया है। यह समय की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध हो रही है। अब जब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार कार्यरत है तो मेट्रो नेटवर्क के विस्तार भी तीन गुनी रफ्तार से आगे बढ़ाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।