आज से चकाचक दिखेगी राजधानी, सड़कों पर उतरेंगे जिम्मेदार; ये है दिल्ली सरकार का खास प्लान
दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए आज से मेगा सफाई अभियान शुरू हो रहा है जिसमें एमसीडी दिल्ली सरकार और नागरिक मिलकर काम करेंगे। अधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सोमवार से एमसीडी दिल्ली में मेगा सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान में स्थानीय निकायों के साथ दिल्ली सरकार के विभिन्न विभाग भी हिस्सा लेंगे। विभिन्न स्थानों पर श्रमदान करने के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के चेयरमैन केशव चंद्रा स्वयं एक घंटे का श्रमदान मंडी हाउस सर्किल पर सुबह आठ बजे से करेंगे। वहीं महापौर राजा इकबाल सिंह भी एमसीडी के मेगा सफाई अभियान का नेतृत्व करेंगे। वहीं निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन समेत धार्मिक, सामाजिक और स्वयंसेवी संगठन भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।
मिलकर श्रमदान करें और अभियान को सफल बनाए
महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर यह अभियान शुरू हो रहा है। इसमें दिल्ली के सभी रोड, फुटपाथ, गलियों, पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी। सभी पार्षदों को कहा गया है कि वह अपने-अपने इलाके में आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन और एनजीओ के साथ मिलकर श्रमदान करें और अभियान को सफल बनाए।
महापौर ने बताया कि वह खुद अधिकारियों के साथ विभिन्न वार्डों का दौरा करेंगे और श्रमदान करेंगे। एमसीडी के स्कूलों से लेकर पार्कों, रिहायशी इलाकों, बैक लेन में यह सफाई अभियान चलेगा।
एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्रा ने कहा कि यह केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह पूरे शहर में बदलाव का प्रयास है। इसमें प्रत्येक कर्मचारी और प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। सभी कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन केवल एक घंटा श्रमदान करने से परिवर्तन स्पष्ट और प्रभावशाली दिखेगा। यह अभूतपूर्व नागरिक पहल पहली बार की जा रही है, जब एनडीएमसी का प्रत्येक कर्मचारी नियमित कार्यालय कार्य शुरू करने से पहले एक घंटे की फील्ड में सफाई के प्रयास में शामिल होगा।
श्रमदान अभियान के कुशल क्रियान्वयन और इसमें जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए 14 विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनमें से प्रत्येक एक स्वच्छता सर्कल के लिए जिम्मेदार है। ये अधिकारी सभी फील्ड गतिविधियों का समन्वय करेंगे, कर्मचारियों की तैनाती की निगरानी करेंगे, स्वच्छता प्रयासों की निगरानी करेंगे और फील्ड में दैनिक रिपोर्टिंग और अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए 1,400 झाड़ू, कचरा संग्रहण और निपटान के लिए 600 किलोग्राम कचरा बैग, पांच हजार दस्ताने, स्वयंसेवकों और फील्ड कर्मचारियों के लिए 5,000 टोपी और 5,000 आईडी बैच के साथ ही प्रचार और जागरूकता सामग्री दी जाएगी।
किसके पास हैं कितने कर्मचारी
- एमसीडी: 1.50 लाख
- एनडीएमसी 15 हजार
बंगाली मार्केट में शुरू हुई रात्रिकालीन सफाई
खान मार्केट, जनपथ और सरोजनी नगर जैसे मार्केट के बाद एनडीएमसी ने शनिवार की रात से बंगाली मार्केट में भी रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू कर दिया है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने सांकेतिक रूप से रात्रिकालीन सफाई अभियान में सफाई की। चहल ने बताया कि अभियान में रात 11 बजे से पहले सूखी सफाई और फिर हाई-प्रेशर जेट मशीनों की मदद से सड़कों, नालियों व फुटपाथों की गीली सफाई की गई।
यह भी पढ़ें- हरियाणा वालों के लिए गुड न्यूज, अंबाला से भी कनेक्ट होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे; लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
एनडीएमसी की 14 सदस्यीय टीम ने सफाई सैनिकों व निरीक्षकों के साथ मिलकर इस कार्य को पूरा किया है। चहल ने कहा कि रात्रिकालीन सफाई अभियान में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए परिषद द्वारा मैकेनिकल रोड स्वीपर, जेट स्प्रेयर जैसी आधुनिक सफाई मशीनें खरीदी जा रही हैं, ताकि इस माडल को अन्य प्रमुख बाजारों और परिषद की आवासीय कालोनियों में भी शीघ्रता से लागू किया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।