Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून के अंतिम सप्ताह से 45 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से मेरठ का सफर, अंतिम चरण में हैं 82 किमी लंबे नमो भारत कॉरिडोर का निर्माण

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:08 PM (IST)

    दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का निर्माण अंतिम चरण में है। नमो भारत कॉरिडोर के नाम से प्रसिद्ध यह 82 किमी लंबा रेल मार्ग जून के अंत तक खुलने की उम्मीद है जिससे सराय काले खां से मोदीपुरम तक का सफर केवल 45 मिनट में ही तय किया जा सकेगा।

    Hero Image
    आरआरटीएस काॅरिडोर का अंतिम चरण भी पूरा होने वाला है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण. नई दिल्ली: देश के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) काॅरिडोर का अंतिम चरण भी पूरा होने वाला है। दिल्ली से मेरठ तक काॅरिडोर लगभग तैयार, अब ट्रायल चल रहा है।

    नमो भारत कारिडोर के नाम से जाना जाने वाला यह कॉरिडोर 82 किमी लंबा है और सबकुछ ठीक रहा तो इसे जून के अंत में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक महज 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉरिडोर से बचे हुए 27 किलोमीटर पर तेजी से चल रहा काम

    एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि काॅरिडोर का 11 स्टेशनों वाला 55 किमी का खंड पहले से ही चालू है, जबकि शेष 27 किलोमीटर के हिस्से पर काम तेजी से चल रहा है।

    सराय काले खां से जंगपुरा तक दो किलोमीटर के विस्तार पर अभी भी काम चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि नमो भारत ट्रेनों ने पहले ही एक करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान की है।

    लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी की है। अधिकारी ने बताया कि कुछ ऑपरेटर नमो भारत के यात्रियों को छूट भी देते हैं। 

    दिल्ली और मेरठ में चल रहा है ट्रायल रन

    अधिकारी ने बताया कि दो खंडों पर पहले से ही ट्रायल रन चल रहे हैं। दिल्ली में सराय काले खान और न्यू अशोक नगर के बीच 4.5 किलोमीटर के एलिवेटेड खंड और मेरठ में मेरठ दक्षिण और मोदीपुरम के बीच 23 किलोमीटर के खंड में ट्रायल किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि ने चल रहे ट्रायल रन के हिस्से के रूप में ट्रेनों को पूरे काॅरिडोर पर चलते हुए देखा जा सकता है। जल्द ही शेष खंडों को भी शुरू कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Special Trains: दिल्ली से बिहार समेत इन राज्यों के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें रूट और टाइमिंग