Delhi Meerut Expressway: शॉर्टकट बना खतरा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जान जोखिम में डाल रहे वाहन चालक
पूर्वी दिल्ली में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शॉर्टकट के चक्कर में वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। गाजीपुर और अक्षरधाम मंदिर के पास बने कट का दुरुपयोग हो रहा है जहाँ लोग विपरीत दिशा में उतर रहे हैं। एनएचएआई ने पुलिस को सूचित किया है लेकिन कार्रवाई अपेक्षित है। एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल का चलना भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शॉर्टकट के चक्कर में वाहन चालक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के कट से विपरीत दिशा में उतरते हैं। गाजीपुर और अक्षरधाम मंदिर के पास बने कट पर यातायात नियमों का यह उल्लंघन आम है। यातायात पुलिस के पास इसे रोकने की जिम्मेदारी है, लेकिन इस पर उनका ध्यान नहीं है।
ऐसे में व्यवस्था बिगड़ने से हादसा होने की आशंका बनी हुई है। रास्ते का शॉर्टकट वाहन चालकों के जीवन पर ‘ब्रेक’ लगा सकता है। कई बार जाम भी लगता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गाजीपुर टोल के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए कट बना रखा है।
ताकि आसपास के लोगों को कार से सराय काले खां जाना हो तो वह जा सकें। लेकिन जाने वालों के साथ इस कट का भरपूर उपयोग एक्सप्रेसवे से गाजीपुर पर उतरने वाले कर रहे हैं। गाजियाबाद और मेरठ की ओर से आने वाले लोग विपरीत दिशा में वाहन चलाकर कट से एनएच-नौ की सर्विस रोड पर उतरते हैं।
फिर मयूर विहार, गाजीपुर गांव, आइपी एक्सटेंशन कोंडली, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार चले जाते हैं। इसी तरह अक्षरधाम मंदिर के पास कट से लोग विपरीत दिशा में वाहन चलाकर एनएच-नौ पर आते हैं।
वह फिर राष्ट्रमंडल खेल गांव, अक्षरधाम मंदिर, पांडव नगर शकरपुर, पटपड़गंज समेत अन्य क्षेत्रों में जाते हैं। ऐसा करने वाले वाहन चालकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कट से उल्टा नहीं उतरे तो लंबा चक्कर लगाकर सराय काले खां जाना पड़ेगा।
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि वह इस बारे में कई बार यातायात पुलिस को सूचित कर चुके हैं। उनकी ओर से वीडियो फुटेज भी दिए जाते हैं। कार्रवाई करना पुलिस का काम है, जो उनको करनी चाहिए।
धड़ल्ले से दौड़ा रहे मोटरसाइकिल
एक्सप्रेसवे पर लोग धड़ल्ले से मोटरसाइकिल दौड़ाते नजर आते हैं। जबकि एक्सप्रेसवे पर यह प्रतिबंधित है। इसके बारे में बताने के लिए जगह-जगह बोर्ड भी लगे हैं। एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल चालकों के साथ कई बार हादसे भी हुए हैं, लेकिन उनको रोकने का काम नहीं हो रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।