Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र पर पूरी दिल्ली में बंद रहेंगी मीट की दुकानें? BJP विधायक रवि नेगी ने उठाई मांग; कह दी ये बात

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 11:14 PM (IST)

    क्या दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी? भाजपा विधायक रवि नेगी ने पूरी दिल्ली में मीट की दुकानें बंद करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि हिंदुओं की नवरात्र में विशेष आस्था होती है और लोग चाहते हैं कि इस दौरान मांस की दुकानें बंद रहें। उन्होंने कहा कि वह पटपड़गंज में मीट की दुकानें बंद कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में एक बयान देते हुए भाजपा विधायक रवि नेगी ने कहा कि हिंदुओं की नवरात्र में विशेष आस्था होती है। लोग मेरे पास आते हैं और चाहते हैं कि नवरात्र में मांस की दुकानें बंद रहें। मैं चुना हुआ प्रतिनिधि हूं, ऐसे में हम चाहेंगे कि मीट की दुकान बंद रखी जाएं। पूरी दिल्ली में इसे लागू करने की मेरी मांग है, लेकिन दिल्ली में लागू हो ना हो, अपनी विधानसभा पटपड़गंज में इसको लागू करने की मेरी जवाबदेही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के लोगों ने चुनकर भेजा है, जो मेरा आदमी इसको लेकर मेरे पास आ रहे हैं उनके लिए मैं मांस की दुकानें जरूर बंद कराऊंगा। नवरात्रि के दिनों में मीट की दुकान बंद रखी जाएं तो अच्छा है। पटपड़गंज में जहां भी मंदिरों के सामने मीट की दुकान है उनको भी बंद कराया है।

    पहले भी रवि नेगी रह चुके हैं सुर्खियों में

    31 मार्च तक रमजान का महीना चल रहा है, इसे लेकर रवि नेगी ने कहा कि यह मीठी ईद है। मीठी ईद पर लोगों को सेवइयां खिलाएं, ये बकरा ईद नहीं है। बता दें कि रवि नेगी इस तरह के बयानों को लेकर पहले से भी चर्चा में रहे हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र पटपड़गंज में वेस्ट विनोद नगर से निगम पास रहते हुए भी मीट की दुकानों को नवरात्र के दिनों में पहले भी बंद कराया है।

    विधायकों ने उठाई अपने क्षेत्र की समस्याएं

    महरौली से भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कुसुमपुर पहाड़ी, रजोकरी और बीएसएफ कैंप में वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या बढ़ जाती है। यहां समय से नालों की सफाई कराई जाए एवं जलभराव की समस्या उत्पन्न होने से रोकी जाए। करोल बाग से आप विधायक विशेष रवि का कहना था कि पानी के अनाप शनाप बिल आ रहे हैं। इस पर संज्ञान लिया जाना चाहिए।

    ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति मांगी

    भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दिए जाने की मांग उठाई। भाजपा विधायक गजेंद्र दराल ने कहा कि आप सरकार ने किसानों की भी अनदेखी की। लेकिन अब जो नई सरकार आई है वो भूमि अधिग्रहण के मुददे पर संज्ञान लेने सहित किसानों के लिए अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर भी ध्यान दे।

    महिलाओं को 2500 रुपए की राशि नहीं मिली: जुबेर अहमद

    भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में गंदे पामी की आपूर्ति से परेशानी हो रही है। नाले भी ओवरफ्लो हो रहे हैं। आप विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने कहा कि अभी तक महिलाओं को 2500 रुपए की राशि नहीं मिली। सरकार को इसे लेकर दिशा निर्देश जारी करने चाहिए।

    प्रद्युम्न राजपूत ने सीवर की समस्या सुलझाने की मांग रखी

    भाजपा विधायक प्रद्युम्न राजपूत ने सीवर की समस्या सुलझाने की मांग रखी। विधायक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि आरके पुरम में 22 झुग्गी कैम्प हैं लेकिन वहां न शौचालयों का संतोषजनक प्रबंध है न पीने का पानी का। भाजपा विधायक अजय महावर ने दिल्ली में आवारा कुत्तों और बंदरों के काटने की बढ़ती समस्या पर ध्यान दिलाया।

    उन्होंने कहा कि टीकाकरण और नसबंदी के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस समस्या पर गंभीरता से काम किया जाए। वहीं भाजपा विधायक संजय गोयल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और एमसीडी पार्कों में ध्यान दिए जाने की जरूरत है। रखरखाव के अभाव में यहां बंदर और कुत्ते आ जाते हैं। साथ ही घने पेड़ों की छंटाई पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। भाजपा की नीलम पहलवान ने नजफगढ़ में जल भराव की समस्या रखी।

    यह भी पढ़ेंः Delhi CAG Report: DTC को लेकर कैग रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य, पिछली सरकार की व्यवस्था पर उठे सवाल