Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi MCD Mayor: हाथापाई, मारपीट, चलीं कुर्सियां...मेयर चुनाव के दौरान आखिर किस वजह से बिगड़ गई बात?

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 03:38 PM (IST)

    दिल्ली नगर निगम को आज मेयर मिलने वाला था लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के पार्षदों के बीच मारपीट और हंगामे के कारण सदन की कार्रवाही को स्थगित करना पड़ा। अब मेयर का चुनाव अगली सदन की बैठक में होगा जिसकी तारीख उपराज्यपाल तय करेंगे।

    Hero Image
    हाथापाई, मारपीट, चलीं कुर्सियां...मेयर चुनाव के दौरान आखिर किस बात पर बिगड़ गई बात?

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली नगर निगम को आज मेयर मिलने वाला था, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के पार्षदों के बीच मारपीट और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। अब मेयर का चुनाव अगली सदन की बैठक में होगा, जिसकी तारीख उपराज्यपाल तय करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंदुओं में जानें आज सदन में क्या हुआ और हंगामा क्यों हुआ-

    • उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली के महापौर के चुनाव के लिए सदन की पहली बैठक की घोषणा किए जाने के बाद शुक्रवार यानी छह जनवरी को बैठक शुरू की गई। साढ़े 11 बजे मेयर का चुनाव होना था। सुबह 10 बजे से चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं और पार्षद सिविक सेंटर पहुंचने लगे।
    • सिविक सेंटर में पहले पीठासीन अधिकारी, भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के चुनाव के लिए शपथ दिला गई। इसके बाद आप पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
    • सत्या शर्मा ने फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मनोनीत सदस्य (एल्डरमैन, Alderman) को शपथ दिलाने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले मनोनीत सदस्य मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने के बाद आप विधायक और पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कई लोग नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में पहुंच गए।
    • हंगामे के बीच चार मनोनीत सदस्यों विनोद सहरावत, लक्ष्मण आर्य, मुकेश मान और सुनीत चौहान ने शपथ ली।
    • हंगामे के दौरान आप पार्षद टेबल पर खड़े हो गए, वो पीठासीन अधिकारी क पास पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान शपथ ग्रहण रोक दिया गया और बैठक बाधित हो गई।
    • हंगामे के दौरान आप और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोंकझोक शुरू हो गई। पार्षदों ने फिर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
    • हंगामा इतना बढ़ गया कि पार्षद मारपीट और हाथापाई करने लगे।
    • आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि मनोनीत सदस्यों (एल्डरमैन) ने एमसीडी हाउस में न तो मेयर चुनाव में और न ही डिप्टी मेयर चुनाव में अपना वोट कभी डाला है। उन्हें स्थायी समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डालने की अनुमति नहीं है। भाजपा गलत तरीकों से अपने वोटों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
    • हंगामे के बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव का सामना करने से क्यों डर रहे हैं? यह फिर से साबित करता है कि उन्हें स्थापित नियमों और मानदंडों में कोई विश्वास नहीं है।
    • एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर भवन में बैठक को लेकर भारी पुलिस बल तैनात था।
    • एमसीडी हाउस में 250 निर्वाचित पार्षद शामिल हैं। दिल्ली से भाजपा के सात लोकसभा सांसद और आप के तीन राज्यसभा सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत 14 विधायक भी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के चुनाव में भाग लेंगे। स्थायी समिति के छह सदस्य भी चुने जाएंगे।
    • नौ पार्षदों वाली कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
    • 250 सदस्यीय सदन में आप के पास स्पष्ट बहुमत है।
    • हालांकि, कुछ बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए कड़ा मुकाबला देखा जा सकता है क्योंकि एमसीडी पर दल-बदल विरोधी कानून लागू नहीं होता है और फ्लोर क्रासिंग संभव हो सकता है।
    • महापौर चुनाव एक गुप्त मतदान के माध्यम से होता है और पार्षद किसी भी उम्मीदवार के लिए मतदान करने के लिए स्वतंत्र होते हैं।
    • आप ने दिसंबर में निकाय चुनाव में 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया। भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही। बाद में मुंडका से निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल भाजपा में शामिल हो गए।
    • महापौर के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 250 निर्वाचित पार्षद, सात लोकसभा और दिल्ली के तीन राज्यसभा सांसद और 14 विधायक शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में आप के 13 और भाजपा के एक सदस्य को मनोनीत किया है।
    • महापौर चुनावों में कुल वोट 274 हैं। संख्या का खेल आप के पक्ष में है, जिसके पास भाजपा के 113 के मुकाबले 150 वोट हैं।
    • कांग्रेस के नौ पार्षदों के नौ वोट हैं जबकि दो निर्दलीय भी हैं।
    • हालांकि दिल्ली बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर पदों पर जीत हासिल करने की संभावना नहीं है, लेकिन वह महत्वपूर्ण स्थायी समिति के सदस्यों के तीन पदों को जीतने की कोशिश करेगी।
    • स्थायी समिति में 18 सदस्य होते हैं, जिनमें से 12 जोन से और छह सदन से चुने जाते हैं।
    • सत्या शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही बैठक फिर से शुरू करेंगे और बाकी नेता पहले शपथ लेंगे।

    जानें सदन में कब-कब क्या-क्या हुआ ?

    • 11.15 -निगम सचिव सदन में पहुंचे
    • 11.18 -कांग्रेस के पार्षद सदन में पहुंचे
    • 11.22 -निगमायुक्त समेत कई अधिकारी सदन में पहुंचे
    • 11:32 -सदन की कार्रवाई शुरू हुई
    • 11:32 -निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने उपराज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना पढकर सुनाई
    • 11:33 -नई दिल्ली के जिलाधिकारी संतोष कुमार राय ने पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को शपथ दिलाई
    • 11:36 -सत्या शर्मा ने मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया
    • 11:37 -चार मनोनीत सदस्यों ने शपथ ले ली
    • 11:37 -आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश गोयल ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने पर आपत्ति जाहिर की
    • 11:38 -आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा शुरू किया
    • 11:39 -आम आदमी पार्टी के पार्षद पीठासीन अधिकारी और शपथ ले रहे पार्षदों के नजदीक पहुंचे और शपथ का कागज छीनने का प्रयास किया
    • 11:43 -भाजपा के पार्षद भी पीठासीन अधिकारी के नजदीक पहुंच गए और उनके आस-पास घेरा बना लिया
    • 11.44 -भाजपा और आप पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी
    • 11:45 -हंगामा बढ़ता देख पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा सदन से बाहर निकली
    • दोपहर 12.00 -भाजपा और आप पार्षदों का एक दूसरे के खिलाप हंगामा जारी रहा
    • 12:15 -पुलिस कर्मी सदन में पहुंचे और सदस्यों का बीच बचाव शुरू किया
    • 12:29 -राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आप पार्षद प्रवीण कुमार के साथ मारपीट को लेकर नाराजगी जाहिर की
    • 1.00 -पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा सदन में पहुंची और अपनी कुर्सी तक पहुंचने का प्रयास किया
    • 1.13 -आप और भाजपा के पार्षद एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, एक आप पार्षद ने कुर्सी उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन आप विधायक दुर्गेश पाठक ने रोक लिया
    • 1.15 -सत्या शर्मा अपनी कुर्सी तक नहीं पहुंच पाई जिसकी वजह से वह सदन से चली गई
    • 1:29 -सत्या शर्मा फिर से सदन में आई और उन्होंने हंगामा कर रहे सभी पार्षदों को चेतावनी दी कि वह अपनी सीट पर बैठ जाए।
    • 1.30 -सत्या शर्मा ने कहा कि वह सभी सदस्यों की बात को सुनना चाहती है इसलिए सीट पर बैठ जाए नहीं तो बैठक को स्थगित करना प़ड़ेगा
    • 1.31 -हंगामा शांत न होने पर सत्या शर्मा ने अगली तारीख तक के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी
    • 2.20 -हाथापाई में घायल भाजपा पार्षद राम मनोहर लोहिया अस्पताल इलाज कराने पहुंचे जहां पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मीनाक्षी लेखी भी पहुंचे