Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi MCD Election: AAP ने चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट, पुराने कार्यकर्ताओं को मिली तरजीह

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 10:48 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) ने सर्वे में उभरे पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को दूसरी लिस्ट में जगह दी है। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को एमसीडी चुनाव के लिए 117 ...और पढ़ें

    Hero Image
    AAP ने चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट, पुराने कार्यकर्ताओं को मिली तरजीह

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Delhi Municipals Corporation Election 2022 आम आदमी पार्टी (आप) ने सर्वे में उभरे पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को दूसरी लिस्ट में जगह दी है। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को एमसीडी चुनाव के लिए 117 प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी, जिसमें ज्यादातर आप संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिली है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को फिर पीएसी की कई घंटे चली मैराथन बैठक में दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने जनता के बीच कराए गए सर्वे और लोगों से मिले फीडबैक को टिकट देने का आधार बनाया है। इससे पहले आप ने शुक्रवार को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमे पार्टी के 90 प्रतिशत पुराने कार्यकर्ताओं तरजीह दी गई है। एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक आप कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया था।

    अरविंद केजरीवाल ने पीएसी की बैठक में किया विचार

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को पालिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की अहम बैठक में पीएसी के सभी सदस्य शामिल हुए। सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई पीएसी की बैठक शाम तक चली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएसी के सभी सदस्यों के साथ दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चयन पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया।

    सर्वसम्मति से जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

    इस दौरान केजरीवाल ने पीएसी के सदस्यों के विचारों को भी जाना और सर्व सम्मति से 117 प्रत्याशियों की दूसरी और अंतिम सूची जारी करने की घोषणा की। आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन में,क्षेत्र में अपनी पैंठ रखने वाले और लोगों की सेवा में आगे रहने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है।आम आदमी पार्टी का मानना है कि जनता से सरोकार रखने वाले लोग ही चुनकर आएंगे तभी जनता की समस्याओं का समय से समाधान हो सकेगा और दिल्ली को साफ सुथरा और विश्व स्तरीय शहर बनाने में सबका सहयोग मिल सकेगा।

    ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: भाजपा ने नगर निगम चुनाव के लिए जारी की 232 प्रत्याशियों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

    प्रत्याशियों के चयन में कई पहलुओं को ध्यान में रखा

    आम आदमी पार्टी ने टिकट मांगने वाले कार्यकर्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए पार्टी ने योग्य प्रत्याशियों के चयन में कई पहलुओं को ध्यान रखा है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से काफी पहले ही आवेदन पत्र मांग लिए थे, ताकि समय रहते एक-एक आवेदक के बारे में बारीकी से जांच पड़ताल की जा सके।

    पार्टी ने टिकट के लिए आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं का गहनता से सर्वे करवाया है। उनके बारे में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया है और उनके बारे में एक एक बातों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई है। इसके बाद हर संभव प्रयास किया गया है कि चयनित प्रत्याशी जनता के बीच का हो।ज्यादातर जनता के साथ खड़े रहने वाले आप संगठन से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं को लिस्ट में तवज्जो मिली है।