दिल्ली के इस इलाके से हटाई अवैध पार्किंग, 29 वाहन जब्त, 60 के चालान; MCD और पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई
पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में डीडीए की जमीन पर चल रही अवैध पार्किंग पर दिल्ली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 29 वाहनों को जब्त किया और 60 के चालान काटे। इससे पहले भी यहां कार्रवाई हुई थी जिसमें एलपीजी सिलिंडर से लदा ट्रक मिला था। निगम का कहना है कि पार्किंग खाली करवा दी गई है और दोबारा होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उस्मानपुर पांचवां पुश्ता पर डीडीए की जमीन पर चल रही अवैध पार्किंग पर दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने शुक्रवार को उस्मानपुर थाना व यातायात पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। पार्किंग से 29 वाहनों को जब्त किया और 60 वाहनों के अवैध पार्किंग के चालान किए।
23 जून को भी निगम ने यहां कार्रवाई की थी। तब एलपीजी गैस सिलिंडर से लदा एक ट्रक मिला था। निगम की टीम ने जब्त करने के लिए सिलिंडर उतार लिए थे, लेकिन दबंग उनको वापस ले गए थे।
निगम व पुलिस की टीम शुक्रवार सुबह कार्रवाई के लिए पहुंच गई थी। इस बार उन्हें यहां एलपीजी गैस सिलिंडर से लदे वाहन तो नहीं मिले। लेकिन पार्किंग में अवैध रूप से ट्रक, कार व अन्य वाहन खड़े मिले।
उनमें से कई वाहनों को जब्त किया गया और कुछ के पुलिस ने मौके पर चालान भी किए। निगम का दावा है कि अवैध पार्किंग को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है। दोबारा से अगर पार्किंग होती है तो थाना पुलिस कार्रवाई करे।
गत जनवरी में अवैध पार्किंग में आग लगने से कई वाहन जल गए थे। पास ही बिजली विभाग का ग्रिड सिस्टम लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों के चालान किए जिन्होंने वाहन खड़े किए थे।
पार्किंग ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, जिन्हें पता था यह पिछले कई माह से अवैध पार्किंग चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।