कूड़ा उठाने को लेकर यूजर चार्ज लगाने पर मेयर ने CM रेखा गुप्ता से की हस्तक्षेप की मांग, फैसले पर जताई आपत्ति
दिल्ली में यूजर चार्ज लगाने के मामले में महापौर महेश कुमार ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि निजी कंपनियां डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने में सक्षम नहीं हैं और सफाई व्यवस्था बद से बदतर है। ऐसे में यूजर चार्ज लेना उचित नहीं है। अभी जिसके पास इसका जिम्मा जिन कंपनी के पास है उनका टेंडर खत्म होनेवाला है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में यूजर चार्ज लगाने के मामले में महापौर महेश कुमार ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। हालांकि मुद्दा यह है कि बीते तीन साल से निगम में आप की ही सरकार है और इस निर्णय को वापस लेने की बजाय अब आप सरकार कभी आयुक्त को तो कभी सीएम को पत्र लिख रहे हैं।
बुधवार को महापौर ने अपने पत्र में अपनी तीन साल की सरकार होने के बाद दिल्ली में कू़ड़ा उठाने वाली निजी कंपनियों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा न उठा पाने में सक्षम होने की बात कही है। उन्होंने सीएम को पत्र में लिखा कि इन कंपनियों का कार्य संतोषजनक भी नहीं है। ऐसे में जब तक दिल्ली में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की सुविधा मुहैया नागरिकों को नहीं करा दी जाती है तब तक यूजर चार्ज लेना उचित नहीं है।
मेयर ने दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल
महापौर ने अपने पत्र में दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पश्चिमी, मध्य, और दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र की स्थिति बद से बदतर है। जो वर्तमान कंपनियां कार्य कर रही है वह कार्य में उदासीनता बरत रही है क्योंकि इनका टेंडर खत्म होने वाला है। इसके साथ ही प्राइवेट कूड़ा उठाने वाले लोग हैं उनसे भी अभी समन्वय नहीं हो पाया है।
यूजर चार्ज लेने से पहले पारित करना जरूरी
इतना ही नहीं 60-70 दिल्ली में घरों से कूड़ा यही लोग उठाते भी है। उन्होंने कहा कि यूजर चार्ज लेने से पहले इसे पारित करना जरूरी है। जबकि ऐसा नहीं किया गया। इसे लागू किया जाना है तो मेरे कार्यकाल के अंतिम समय में ही क्यों किया जा रहा है जबकि इसकी अधिसूचना तो पहले ही हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।