45 दिन पहले छोड़ा था घर, दिल्ली आकर चुन ली मौत; जवान बेटे की मौत पर हैरत में परिवार
दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 23 वर्षीय उदय भान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 45 दिन पहले ही दिल्ली आया था और अपने भाई के साथ मेट्रो निर्माण स्थल पर काम करता था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी में वसंत कुंज दक्षिणी इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 23 वर्षीय उदय भान के शव को कब्जे में लेकर वसंतकुंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, प्रारंभिक जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि उदय भान अपने बड़े भाई 27 वर्षीय हेतराम के साथ मसूदपुर गांव में रहता था। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला स्थित गांव व थाना पिलशी का रहने वाला था। वह 45 दिन पहले ही दिल्ली आया था। अपने भाई के साथ दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थल, मसूदपुर में मजदूर के रूप में काम करता था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस को मसूदपुर गांव में एक युवक के आत्महत्या के संबंध में पीसीआर काल मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मकान नंबर 101-ए, तीसरी मंजिल, मसूदपुर गांव पहुंच गई।
पुलिस ने युवक को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर क्राइम व एफएसएल की टीम पहुंची। टीम ने निरीक्षण के बाद साक्ष्य जुटाए। मौके मौजूद फोन करने वाले ने खुद को मृतक का भाई बताया।
पुलिस टीम ने उसके बयान दर्ज किए। उसने बताया कि उदय भान रात की शिफ्ट में काम करता था, जबकि उसका भाई दिन की शिफ्ट में काम करता था। शनिवार को हेतराम काम से घर लौटा तो उसने देखा कि उसका भाई मफलर जैसे कपड़े का उपयोग कर पंखे से लटका हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।