दिल्ली में युवक की ईंट से वारकर हत्या: ढाबे पर हुई कहासुनी, आरोपी पहली मंजिल से नीचे घसीटकर लाए, फिर मार डाला
उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक के सिर पर ईंट के टुकड़ों से वार किया गया। जिस युवक की हत्या हुई है वह अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर वहां गए हुए थे। यहां पहले से मौजूद युवकों से किसी बात पर लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। जिस युवक की हत्या हुई है उनका नाम शुभम है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक के सिर पर ईंट के टुकड़ों से वार किया गया। जिस युवक की हत्या हुई है, वह अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर वहां गए हुए थे।
यहां पहले से मौजूद युवकों से किसी बात पर लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। जिस युवक की हत्या हुई है, उनका नाम शुभम है। शुभम अपने पिता के साथ प्रिटिंग प्रेस में काम करते थे।
पार्टी करने गए था शख्स
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रविवार देर रात शुभम अपने दोस्त विक्की के साथ पार्टी करने के लिए गए थे। शुभम मेट्रो पिलर नंबर 714 के सामने एक ढाबा में बैठे हुए थे। खाने के दौरान उसका कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। शुभम ने अपने चचेरे भाई रोहित को फोन कर बुला लिया।
पहली मंजिल से नीचे लाकर पत्थर से किया वार
इसी दौरान हमलावर के 10-12 दोस्त वहां पहुंच गए और शुभम के साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों ने उन्हें पहली मंजिल से नीचे खींचकर लाया और उनके सिर में पत्थर से वार करने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वाले उसे अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में किया मृत घोषित
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन ने बताया कि देर रात पुलिस को झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उत्तम नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम प्रद्युमन है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित की पहले से शुभम के साथ रंजिश थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।