Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पिस्टल के बल पर चार बदमाशों ने बेकरी संचालक से की लूट, हत्या की धमकी देकर फरार

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 11:42 PM (IST)

    दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च कर रही है। कानून व्यवस्था की पोल खाेलते हुए रविवार रात को चार बदमाशों ने जाफराबाद में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी। हथियार के बल पर बदमाशों ने एक बेकरी में घुसकर संचालक से लूट को अंजाम दिया।

    Hero Image
    पिस्टल के बल पर चार बदमाशों ने बेकरी संचालक से की लूट

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। जाफराबाद इलाके में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। जिला पुलिस जी-20 शिखर सम्मलेन के चलते जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च कर रही है। कानून व्यवस्था की पोल खाेलते हुए रविवार रात को चार बदमाशों ने जाफराबाद में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लाख रुपये इंतजाम करने की धमकी

    हथियार बदमाशों ने एक बेकरी में घुसकर संचालक से 25 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिया। पीड़ित देवस्वरूप शर्मा की शिकायत पर जाफराबाद थाना पुलिस ने लूट की धारा में प्राथमिकी की है। आरोप है कि बदमाशों ने दुकानदार को धमकी दी कि जल्द ही दो लाख रुपये का इंतजाम नहीं किया तो वह उसकी हत्या कर देंगे।

    कनपटी पर बदमाशों ने पिस्टल लगा दी

    देवस्वरूप शर्मा अपने परिवार के साथ मौजपुर में रहते हैं। उनकी गुरुद्वारा मोहल्ला में बेकरी हैं। रविवार रात दस बजे वह अपनी बेकरी पर मौजूद थे, कुछ ग्राहक भी बेकरी में थे। उसी दौरान चार बदमाश आए और दो बेकरी के अंदर गए। दो बाहर पहरा देने लगे। पीड़ित कुछ समझ पाता उससे बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर उनकी कनपटी पर लगा दी।

    बदमाशों को देखकर ग्राहक वहां से भाग गए। संचालक के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ धक्कामुक्की की और उन्हें पकड़ लिया। गल्ले से 25 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद जाते-जाते बदमाशों ने पीड़ित को धमकी दी कि वह जल्द दो लाख रुपये का इंतजाम करे।

    वह रकम लेने आएंगे, न दी तो उसे गोली मार देंगे। वारदात से पीड़ित खौफ में हैं। पुलिस बेकरी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वारदात के एक दिन के बाद भी पुलिस किसी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।