Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: तीन दिनों की बंदी का दिल्ली के बाजारों पर बड़ा असर, एक हजार करोड़ के कारोबार के नुकसान का अनुमान

    By Nimish HemantEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 05:12 PM (IST)

    जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन दिनों तक दिल्ली के बाजारों में कारोबार लगभग ठप्प रहा है। सीटीआई के अनुसार करीब एक हजार करोड़ रुपये के बिजनेस को नुकसान ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन दिनों की बंदी का दिल्ली के बाजारों पर बड़ा असर

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सफलपूर्वक संपन्न हो गया है। इस दौरान नई दिल्ली पुलिस जिला क्षेत्र में 8 से 10 सितंबर तक कई तरह के प्रतिबंध रहे। बाकी दिल्ली में जहां भी थोक और खुदरा बाजार खुले, वहां कारोबार नहीं के बराबर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हजार करोड़ के कारोबार का नुकसान

    चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अनुसार, इस दौरान करीब एक हजार करोड़ रुपये के बिजनेस को नुकसान पहुंचने की अनुमान है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि तीन दिनों तक दिल्ली के बाजारों में कारोबार लगभग ठप्प रहा।

    10 प्रतिशत तक भी नहीं हुआ कारोबार

    नई दिल्ली जिले में दुकान, कार्यालय, रेस्टोरेंट्स, क्लब, बार, बुकशॉप, जूलरी, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सिनेमा हॉल, फुटवियर, क्रॉकरी, गैजेट्स आदि का काम नहीं हुआ। कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, जनपथ, पालिका बाजार जैसे मार्केट बंद रहे। दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जहां कारोबार की अनुमति थी, वहां 10 प्रतिशत भी कारोबार नहीं हो पाया।

    यह भी पड़ें- Bharat Mandapam: भारत मंडपम में आधुनिकता के साथ ऐतिहासिक विरासत का संगम, जानिए कौन सी चीजें इसे बनाती हैं खास

    भ्रम की वजह से बाजार नहीं आए लोग

    हजारों दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। कुछ ने आधा दिन काम किया। कुछ शाम 4-5 बजे दुकान बढ़ाकर घर चले गए। ग्राहक नदारद रहे। कर्मचारियों और व्यापारियों को भी मार्केट पहुंचने में मुश्किलें हुईं। बृजेश गोयल ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी, बहादुरगढ़, पानीपत, मेरठ और सहारनपुर जैसे आसपास के शहरों से दिल्ली में रोजाना करीब चार लाख खरीदार आते हैं, ये भी छुट्टी, रास्ते बंद, डायवर्जन, सुरक्षा जैसे भ्रम की वजह से नहीं आएं।

    यह भी पढ़ेंG20 सम्मेलन के बाद भी सजी-संवरी रहेगी दिल्ली, फव्वारे चालू रखने के लिए NDMC ने बनाया ये प्लान

    दिल्ली के लोगों ने मनाई छुट्टी

    दिल्ली के स्थानीय निवासियों ने भी तीन दिनों को छुट्टियों की तरह लिया। बहुत से लोग बाहर घूमने निकल गए। स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी दफ्तरों में अवकाश घोषित होने पर काफी दिल्ली वाले दिल्ली से बाहर टूर पर निकल गए। कार्यक्रम की सफलता के लिए केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी को दिल्ली के व्यापारी बधाई दे रहे हैं।

    कमला नगर, मटियामहल, लाजपत नगर, चांदनी चौक, करोल बाग, सरोजिनी नगर जैसे मार्केट्स के दुकानदारों ने खूब तैयारियां की थीं। कई मार्केट्स रंग-बिरंगी लाइट्स से सजी थीं। व्यापारियों ने आकर्षक डिस्काउंट भी रखे। मगर, बाजार में विदेशी मेहमान नहीं पहुंचे। होलसेल बाजारों में व्यापार प्रभावित होने की मुख्य वजह लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक और मालवाहकों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध भी रहा।