Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Liquor Scam Case: केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 16 Mar 2025 04:10 PM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई होगी। केजरीवाल के वकीलों का कहना है कि चूंकि इस मामले में अन्य सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है इसलिए केजरीवाल की जमानत भी बरकरार रखी जानी चाहिए।

    Hero Image
    सोमवार को होगी केजरीवाल के खिलाफ ईडी की याचिका पर सुनवाई।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत को चुनौती दी गई है।  

    इस याचिका पर न्यायमूर्ति रवींद्र दुडेजा की अदालत में सुनवाई होगी। इससे पहले, जांच एजेंसी के वकील के अनुरोध पर अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी थी।  

    केजरीवाल के वकीलों का है यह तर्क

    केजरीवाल के वकीलों का कहना है कि चूंकि इस मामले में अन्य सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, इसलिए केजरीवाल की जमानत भी बरकरार रखी जानी चाहिए। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई 2024 को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तारी की 'आवश्यकता और कारण' को लेकर कुछ अहम सवाल बड़ी पीठ को भेजे थे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 जून 2024 को केजरीवाल को मिली थी जमानत

    दिल्ली की निचली अदालत ने 20 जून 2024 को केजरीवाल को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी, लेकिन ईडी की याचिका पर हाईकोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी। ईडी और सीबीआई ने क्रमश: 21 मार्च और 26 जून 2023 को केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ्तार किया था। 

    शराब लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ देने का आरोप

    गौरतलब है कि 2021 की आबकारी नीति को 2022 में रद्द कर दिया गया था, जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने इसमें कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को निर्देश दिया था। ईडी और सीबीआई का आरोप है कि नीति में बदलाव कर शराब लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिससे भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग हुई।  

    यह भी पढ़ेंः Delhi Metro की नई पहल, यात्री सफर के साथ-साथ होगी माल ढुलाई; इस दिन से होगी शुरुआत