Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro की नई पहल, यात्री सफर के साथ-साथ होगी माल ढुलाई; इस दिन से होगी शुरुआत

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 16 Mar 2025 01:13 PM (IST)

    अब दिल्ली मेट्रो में यात्री यात्रा के साथ-साथ माल ढुलाई भी की जाएगी। यह सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले से ही उपलब्ध है और अब इसे अन्य सभी कॉरिडोर पर भी शुरू किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य यात्री किराये के अलावा माल ढुलाई से दिल्ली मेट्रो की आय बढ़ाना और सड़क पर माल ढोने वाले वाहनों का दबाव कम करना है।

    Hero Image
    अब दिल्ली मेट्रो में होगी माल की ढुलाई। जागरण ग्राफिक्स

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बाद अब दिल्ली मेट्रो के अन्य सभी कॉरिडोर पर यात्री सफर के साथ माल ढुलाई भी होगी। मेट्रो में सिर्फ गैर व्यस्त समय में ही माल ढुलाई होगी।

    मेट्रो में एक कोच आरक्षित किया जाएगा

    इसके लिए सभी कॉरिडोर की मेट्रो में एक कोच आरक्षित किया जा सकेगा। ताकि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। मेट्रो में यह सेवा कब से शुरू होगी, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ब्लू डार्ट के साथ करार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो में माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध

    डीएमआरसी उस कंपनी के साथ मिलकर मेट्रो में माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसका मकसद यात्री किराए के अलावा माल ढुलाई से दिल्ली मेट्रो की आय में बढ़ोतरी करना है।

    साथ ही डीएमआरसी का कहना है कि इस पहल से सड़क पर मालवाहक वाहनों का दबाव कम होगा। इसलिए दिल्ली मेट्रो की यह पहल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने में भी अहम साबित हो सकती है। दरअसल, नॉन पीक आवर्स में मेट्रो में भीड़ कम होती है।

    इसलिए कंपनी से करार के बाद डीएमआरसी ने नॉन पीक आवर्स में मेट्रो में माल परिवहन का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है। डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो के जरिए माल को एक जगह से दूसरी जगह जल्दी पहुंचाया जा सकेगा।

    इससे दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में माल परिवहन के लिए सड़क परिवहन पर निर्भरता कम होगी। इससे सड़क पर वाहन कम होंगे। ऐसे में वाहनों से होने वाले उत्सर्जन पर लगाम लगेगी।

    राजस्व बढ़ाने के लिए नए विकल्प

    डीएमआरसी का कहना है कि दुनिया भर की मेट्रो प्रणालियां अपना राजस्व बढ़ाने के लिए नए विकल्प तलाश रही हैं। इसी क्रम में स्पेन की मैड्रिड मेट्रो ने मेट्रो ट्रेनों के जरिए पार्सल परिवहन के लिए लॉजिस्टिक कंपनियों के साथ मिलकर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। डीएमआरसी भी मैड्रिड मेट्रो के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हुई है।

    ताकि शहरी माल परिवहन के बेहतरीन तरीके के अनुभवों को आपस में साझा किया जा सके। डीएमआरसी अपने मेट्रो नेटवर्क और स्टेशनों का फायदा उठाकर दिल्ली एनसीआर में शहरी माल परिवहन का स्थाई नेटवर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है।

    दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क करीब 393 किलोमीटर लंबा है और इसमें 288 स्टेशन हैं। मेट्रो के जरिए कम समय में माल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकेगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर माल परिवहन की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। इसके लिए एक कोच आरक्षित रहता है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में नालों की सफाई नहीं हुई तो विधायकों पर गिरेगी गाज, सीएम रेखा गुप्ता ने और क्या दिए निर्देश?