Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dry Day in Delhi: दिल्ली में छठ महापर्व पर रहेगा ड्राइ डे, संडे को नहीं खुलेंगे ठेके; LG ने लिया फैसला

    By AgencyEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 06:00 PM (IST)

    Delhi Dry Day राजधानी दिल्ली में छठ महापर्व दिन यानी इस रविवार को ड्राइ डे रहेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 30 अक्टूबर को ड्राइ डे (Dry Day) घोषित किया है यानी राजधानी में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली में छठ महापर्व पर रहेगा ड्राइ डे, संडे को बंद रहेंगे ठेके; LG ने लिया फैसला

    नई दिल्ली, एजेंसी। राजधानी दिल्ली में छठ महापर्व दिन यानी इस रविवार को ड्राइ डे रहेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 30 अक्टूबर को ड्राइ डे (Dry Day) घोषित किया है, यानी राजधानी में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। बता दें इससे पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रविवार को ड्राइ डे घोषित करने की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेसवार्ता में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नई आबकारी नीति में ड्राई डे 21 से कम कर तीन कर दिए गए। हिंदुओं के त्योहार में भी शराब की बिक्री की जा रही है। इससे त्योहार की पवित्रता भंग होती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर छठ पर ड्राई डे घोषित करने की मांग की गई है जिससे कि पूजा की पवित्रता बनी रहे। नई आबकारी नीति वापस लेने के बावजूद ड्राई डे नहीं बढ़ाए गए।

    ये भी पढ़ें- Chhath Puja: छठ से पहले यमुना नदी में झागों को खत्म करने की तैयारी, कैमिकल का छिड़काव कर रहा दिल्ली जल बोर्ड

    जब भाजपा ने बृहस्पतिवार को यमुना की सफाई का मामला उठाया, तब मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निगम चुनाव का मुद्दा नहीं है। मुख्यमंत्री को मालूम होना चाहिए कि यमुना दिल्लीवासियों का मुद्दा है। इसे साफ करने के लिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था। उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया गया