Delhi Double Murder: नौकर ने कबूला जुर्म, पूछताछ में बताया- क्यों काटा मालकिन और 14 साल बेटे का गला
दिल्ली के लाजपत नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक मालकिन और उसके 14 वर्षीय बेटे की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी नौकर को गिर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में हुई दिल दहला देने वाली वारदात का सच सामने आया गया है। मालकिन और उनके 14 साल के बेटे की हत्या किसी दुश्मन ने नहीं बल्कि उनके नौकर ने ही की है। पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। नौकर ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। साथ ही डबल मर्डर की वजह भी बताई है।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में देर रात मां और उनके बेटे की हत्या को अंजाम दिया गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पति कुलदीप की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, जहां महिला 42 वर्षीय रुचिका का शव बेडरूम में मिला है। वहीं, उनके 14 वर्षीय बेटे का शव बाथरूम में मिला।
यह भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहल उठी दिल्ली, मां-बेटे की चाकू से गोदकर हत्या; बेडरूम और बाथरूम में मिली लाश
पुलिस ने वारदात के बाद फरार हुए आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान हाजीपुर, बिहार निवासी मुकेश के रूप में हुई है। वर्तमान में वह अमर कॉलोनी में रहता है। महिला व उसके पति की लाजपत नगर में गारमेंट शॉप है। आरोपी उसी शॉप में हेल्पर का काम करता था।
क्यों दिया वारदात को अंजाम?
आरोपी नौकर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मकान मालकिन ने उसे डांटा था। पूछताछ में उसने बुधवार रात (2 जुलाई) को मालकिन व उसके बेटे की हत्या करना कबूल किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आज सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।