दिल्ली-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय बस सेवा फिर से शुरू, नेपाल में अशांति के चलते पिछले महीने से थी बंद
दिल्ली-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय बस सेवा जो नेपाल में अशांति के कारण निलंबित कर दी गई थी फिर से शुरू हो गई है। 1167 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस बस का किराया 2800 रुपये है। डीटीसी की बसें सोमवार बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से चलती हैं। कोरोना महामारी के कारण यह सेवा पहले भी बंद रही थी। यात्रियों की संख्या में सुधार की उम्मीद है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय बस सेवा शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई है। नेपाल में स्थिति बिगड़ने के बाद पिछले महीने बंद की गई यह यह सेवा फिर से शुरू हुई है।
नेपाल में अशांति के कारण 10 सितंबर को बस सेवा निलंबित कर दी गई थी। डीटीसी की इस सेवा के तहत चलने वाली दो बसों में से एक बस भी वहां फंस गई थी। बस के सुरक्षित लौटने और स्थिति में सुधार होने के बाद बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सेवा फिर से शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में अभी कुछ कमी है, मगर जल्द ही इसके बेहतर होने की उम्मीद है।
यह बस 1,167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसका किराया 2,800 है। यह सप्ताह में छह दिन चलती है, जिसमें डीटीसी बसें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से चलती हैं, और नेपाल की मंजूश्री यातायात बसें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलती हैं।
डीटीसी इस मार्ग के लिए वोल्वो बसें चलाती है, जबकि मंजूश्री यातायात मार्को पोलो बसों का उपयोग करती है। यह सेवा 25 नवंबर 2014 को दिल्ली गेट के पास स्थित डाॅ. आंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से शुरू की गई थी।
कोरोना महामारी की पहली लहर के बीच 23 मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2021 तक यह सेवा बंद रही।
यह भी पढ़ें- जेएलएन स्टेडियम में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में केन्याई कोच को कुत्ते ने काटा, अस्पताल में भर्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।