Delhi Jewellery Showroom Robbery: दीवार और लॉकर काटते रहे चोर, 25 करोड़ की चोरी की पुलिस को भनक तक नहीं
चोरों ने रविवार और सोमवार को वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपितों ने ड्रिल मशीन से लेकर गैस कटर भी चलाया। दीवार पर हथौड़े से भी वार किए लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोल दी है। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस बार बार दावे करती है कि वह लगातार क्षेत्र में गश्त करते हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। चोरों ने रविवार और सोमवार को वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपितों ने ड्रिल मशीन से लेकर गैस कटर भी चलाया। दीवार पर हथौड़े से भी वार किए, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोल दी है।
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस बार बार दावे करती है कि वह लगातार क्षेत्र में गश्त करते हैं। इसके बावजूद चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।
132 हीरे की अंगूठियां भी उड़ा ले गए चोर
चोरों ने शोरूम से हीरे की करीब 132 अंगूठियां भी चोरी कर ली। आरोपितों ने 10 इंच मोटी चादर के लॉकर को गैस कटर से काटकर अंगूठियां चोरी की। इसके अलावा चोरों ने दुकान के हर काउंटर से आभूषण चोरी किए। वह आर्टिफिशियल आभूषण भी चोरी कर ले गए।
चोरी की क्रोनोलॉजी-
जनवरी 2021 में कालकाजी में देशबंधु कालेज के पास स्थित अंजलि ज्वेलर्स के शोरूम में घुसकर चोरों ने करीब 10 करोड़ रुपये के गहने चोरी किए थे।
चोरों ने दिसंबर 2022 में सरिता विहार निवासी राजकुमार कौशल की हरकेश नगर मेन मार्केट में ज्वेलरी की दुकान से 23 किलो चांदी चोरी कर ली थी।
25 करोड़ की हुई चोरी
चोरों ने दक्षिणी पश्चिमी जिले के जंगपुरा स्थित भोगल इलाके में एक ज्वेलरी के शोरूम में 25 करोड़ की चोरी कर ली। बदमाश शोरूम के स्ट्रांग रूम की दीवार में बड़ा छेद कर अंदर घुसे और आभूषण, हीरे व नकदी चोरी कर ले गए। जब मंगलवार को शोरूम खोला गया तो वारदात का पता चला। इसकी सूचना मिलते ही निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
शोरूम खोला तो अंदर भरी थी धूल ही धूल
मालिक शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया कि उन्होंने रविवार रात को आठ बजे शोरूम बंद किया था। सोमवार को बाजार का साप्ताहिक अवकाश होता है। जब उन्होंने सुबह करीब 10:30 बजे शोरूम खोला तो उसके अंदर धूल ही धूल भरी थी। अंदर जाकर देखा तो सीढ़ियों की तरफ से स्ट्रांग रूम की दीवार में छेद कर रखा था। स्ट्रांग रूम से करीब 20 से 25 करोड़ रुपये के आभूषण गायब थे। पुलिस को शक है कि चोरों ने रविवार रात को वारदात को अंजाम दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।