Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों के आगे दिल्ली पुलिस पस्त, एक और ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट; 50 लाख के गहने लूटकर फायरिंग कर भागे आरोपी

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 04:51 PM (IST)

    दो दिन भी नहीं बीते हैं इससे पहले दिल्ली में एक और बड़ी लूट की घटना सामने आई है। समयपुर बादली थाना इलाके में एक ज्लेलरी की दुकान में बदमाशों ने 50 लाख ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में एक और ज्वेलरी की दुकान में बड़ी लूट

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में एक ज्लैलरी की दुकान से 50 लाख की लूट सामने आई है। लिबासपुर के लेबर चौक स्थित श्रीराम ज्वैलर्स की दुकान में बुधवार दोपहर हेलमेट पहनकर आए हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान में घुसे तीन बदमाश

    हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के बाहर फायरिंग भी की। मुकेश गोयल ने बताया कि उनके बेटे नितिन गोयल व पांच कर्मचारी उस दौरान दुकान में मौजूद थे। पहले एक बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान के अंदर घुसा। इसके बाद दूसरा बदमाश दुकान के अंदर घुसा फिर तीसरा भी दुकान के अंदर आ गया।

    तीनों ने तीन अलग-अलग साइड, नितिन व दो कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी। इसके बाद बोले कि जल्दी-जल्दी सामान निकालो। जब दुकान के बाहर भीड़ जुटने लगी तो तीनों बदमाश आपस में गाली-गलौज कर दुकान से निकलने की बात करने लगे।

    यह भी पढ़ेंDelhi Jewellery Showroom Robbery: दीवार और लॉकर काटते रहे चोर, 25 करोड़ की चोरी की पुलिस को भनक तक नहीं

    छह ट्रे को बैग में डाल लिए बदमाश

    उन्होंने दुकान में बाएं तरफ के काउंटर में रखी छह ट्रे उठाई व बैग में डालकर बाहर आ गए। दुकान में तीन महिलाएं खरीदारी करने के लिए भी बैठी थी। एक महिला ने बदमाशों से पूछा कि हमें भी गोली मारोगे तो बदमाशों ने कहा कि नहीं तुम्हें गोली नहीं मारेंगे। आराम से बैठो। 

    करीब 50 लाख के गहने लूटे

    इसके बाद बदमाश करीब 50 लाख रुपये की 800 ग्राम के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। उन्होंने दुकान के बाहर फायरिंग भी की। तीनों आरोपितों की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। समयपुर बादली थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी की Inside Story, बगल वाली बिल्डिंग से शोरूम की छत पर पहुंचे थे चोर

    Delhi: ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की कैसे हुई चोरी? स्ट्रांग रूम में घुसने को चोरों ने क्यों तोड़ी यही दीवार