Delhi Jewellery Robbery: जीबी रोड से खरीदा डिस्क कटर, चांदनी चौक से हथौड़ा... 25 करोड़ की चोरी के लिए ऐसे जुटाया सामान
Delhi Heist दिल्ली के भोगल में 25 करोड़ की चोरी को अंजाम देने के लिए आरोपित ने दिल्ली से ही सामान जुटाया था। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुए सामान को र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Heist: दिल्ली के भोगल में 25 करोड़ की चोरी को अंजाम देने के लिए आरोपित ने दिल्ली से ही सामान जुटाया था। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुए सामान को रिकवर कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित ने चोरी की वारदात में डिस्क कटर मशीन व हथौडे के साथ पेंचकस और प्लास का इस्तेमाल किया था।
आरोपित ने डिस्क कटर को जीबी रोड से 1300 रुपए में और हथौड़े को चांदनी चौक से 100 रुपए में खरीदा था, जबकि पेंचकस और प्लास को आरोपित अपने घर से ही साथ लेकर आया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
साकेत कोर्ट ने भोगल में 25 करोड़ की चोरी के मुख्य आरोपित लोकेश श्रीवास को शनिवार को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। श्रीवास को बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय राजधानी में लाया गया था और अगले दिन दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपित से हिरासत में पूछताछ की अवधि बढ़ाने की मांग नहीं की।
आरोपित को ड्यूटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ट्विंकल चावला के समक्ष पेश किया गया और उन्होंने आरोपित को सात दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस छत्तीसगढ़ की अदालत से श्रीवास की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड हासिल करके उसे दिल्ली लाई थी।
यह भी पढ़ें- Delhi Jewellery Showroom Robbery: ज्वेलरी शोरूम के पास तीन दुकानें छोड़कर बना है पुलिस बूथ, लेकिन नहीं लगी भनक
कब क्या हुआ?
- नौ सितंबर : आरोपित रेकी के इरादे से सुबह करीब 11 बजे जंगपुरा पहुंचा।
- 10 सितंबर से 12 सितंबर तक : चांदनी चौक में रुका।
- 12 सितंबर : मथुरा वृंदावन के लिए निकल गया।
- 15 सितंबर : आरोपित फिर से दिल्ली आया।
- 15 से 17 सितंबर तक: तैयारियों के लिए रुका।
- 17 सितंबर : कश्मीरी गेट से मध्य प्रदेश की बस लेकर चला गया।
- 21 सितंबर : रात साढ़े सात बजे वह पुन: दिल्ली के सराय काले खां पहुंचा और फिर करीब नौ बजे जंगपुरा पहुंच गया।
- 21 से 25 सितंबर तक : चांदनी चौक स्थित राजधानी गेस्ट हाउस में रुककर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
- 25 सितंबर : वारदात को अंजाम देने के बाद कश्मीरी गेट से मध्य प्रदेश के सागर के लिए बस लेकर रात करीब नौ बजे दिल्ली से चला गया।
यह भी पढ़ें- Showroom Robbery: दिल्ली पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल, दीवार तोड़कर 25 करोड़ की चोरी करके कैसे निकल गए चोर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।