दिल्ली के छोटा बाजार में ज्वेलर की दुकान से 1.60 करोड़ की लूट, हरियाणा पुलिस से बताकर की वारदात
पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक ज्वेलर की दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई। दो बदमाशों ने खुद को हरियाणा पुलिस से बताकर ज्वेलर के कर्मचारी से 1.60 करोड़ रुपये लूट लिए। इसमें 20 लाख नकद और 1400 ग्राम सोना था। ज्वेलर शंकर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शाहदरा के छोटा बाजार में दिनहदाड़े दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक ज्वेलरी की दुकान में 1.60 करोड़ रुपये की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
दुकान में चोरी का सोना गलाने का आरोप लगाकर चेकिंग करने के बहाने बदमाश दुकान में घुसे थे। दुकान पर मौजूद तीन कर्मचारियों को बदमाशों ने मारपीट कर 20 लाख रुपये व 1400 ग्राम सोना लूटकर ले गए।
फर्श बाजार थाना पुलिस ने ज्वेलर शंकर पुजारी की शिकायत पर लूट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। आशंका है कि इस वारदात में ज्वेलर के किसी करीबी व कर्मचारी का हाथ हो सकता है। शंकर पुजारी छोटा बाजार की मेम वाली गली में पहली मंजिल पर ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं।
यह सोने को गलाने के बाद उसके गहने बनाते हैं। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि ज्वेलर शंकर पुजारी ने सोमवार दोपहर 2:50 पीसीआर काॅल करके लूट की सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि दिन में दुकान पर उसका भाई शंभू, तीन कर्मचारी विकास, जीवन और विक्रम मौजूद थे।
दोपहर करीब 1:50 बजे के आसपास शंभू घर पर खाना खाने के लिए चला गया। दुकान पर कर्मचारी थे। उसी दौरान दो अज्ञात लोग दुकान में घुसे और उन्होंने खुद को हरियाणा पुलिस से बताया। कर्मचारियों को धमकाया कि वह चोरी का सोना गलाते हैं, उससे गहने बनाकर बेचते हैं।
कर्मचारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें पीट दिया। इसके बाद वह दुकान की चेकिंग करने लगे। दुकान में रखे 20 लाख रुपये व 1400 ग्राम सोना लूट लिया। कर्मचारियों को धमकाया कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो उनका अंजाम बुरा होगा। इसके बाद फरार हो गए।
नहीं रखा था सुरक्षा गार्ड, खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे
जिस बाजार में यह वारदात हुई है, वहां अक्सर भीड़ रहती है। पीड़ित दुकानदार ने अपनी दुकान में सुरक्षा गार्ड नहीं रखा हुआ था।
पीड़ित की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे व बाजार के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- बहन के प्रेमी को पहले घर बुलाया फिर चाकू से गोदकर की हत्या, दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख खोया आपा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।