दिल्ली-जम्मू रूट पर कई ट्रेनें रद, नवरात्र में कटड़ा जाने में श्रद्धालुओं को होगी परेशानी; सामने आई वजह
नवरात्र में दिल्ली से जम्मू जाने वाली कई ट्रेनें रद होने से वैष्णो देवी और हिमाचल के मंदिरों के दर्शनार्थियों को परेशानी हो रही है। भारी बारिश और बाढ़ से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। दिल्ली-कटड़ा वंदे भारत में से केवल एक चल रही है जबकि कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नवरात्र के दिनों में भी दिल्ली से जम्मू जाने वाली अधिकांश ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इससे माता वैष्णों देवी और हिमाचल प्रदेश में स्थित देवी मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पिछले माह जम्मू कश्मीर में मसूलधार वर्षा व बाढ़ आने से कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा था। कई दिनों जम्मू कश्मीर जाने वाली ट्रेनों की आवजाही बंद रही थी। उसके बाद कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। दिल्ली से कटड़ा के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है। इनमें से सिर्फ एक चल रही है।
उत्तर संपर्क क्रांति, स्वराज एक्सप्रेस, मालवा व पूजा सहिक कुछ अन्य ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन एक वंदे भारत, जम्मू राजधानी, श्री शक्ति एक्सप्रेस सहित कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें निरस्त हैं। चल रही ट्रेनों में भी नवरात्र के समय में जगह नहीं है। उत्तर संपर्क क्रांति में प्रतीक्षा सूची का भी टिकट नहीं मिल रहा है।
इस स्थिति में माता वैष्णों देवी व अन्य देवी मंदिरों के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्रा करनी होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वर्षा व बाढ़ से क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, इस कारण कुछ ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।