Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूषित जल के स्रोत का पता लगाना अब होगा आसान, हैंडल स्पेक्ट्रो फोटो मीटर से गंदे पानी की जांच करेगा जल बोर्ड

    By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 08:26 PM (IST)

    दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बृहस्पतिवार को विधायकों और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर मोती नगर और त्रिलोकपुरी इलाके के पेयजल समस्याओं पर चर्चा की। बोर्ड दूषित पानी की स्रोत का पता लगाने के लिए एक खास तरह की आइडेंटिफिकेशन किट का इस्तेमाल करेगा।

    Hero Image
    बोर्ड दूषित पानी की स्रोत का पता लगाने के लिए एक खास तरह की 'आइडेंटिफिकेशन किट' का इस्तेमाल करेगा।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बृहस्पतिवार को विधायकों और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर मोती नगर और त्रिलोकपुरी इलाके के पेयजल समस्याओं पर चर्चा की।

    इस दौरान उन्होंने बताया कि जल बोर्ड दूषित पानी की स्रोत का पता लगाने के लिए एक खास तरह की 'आइडेंटिफिकेशन किट' का इस्तेमाल करेगा। जल बोर्ड के अधिकारी बताते हैं कि हैंडल स्पेक्ट्रो फोटो मीटर कहा जाता है।

    इसे कहीं भी ले जाकर तुरंत पानी की गुणवत्ता जांच कर यह पता लगाया जा सकता है कि पाइप लाइन में किस जगह खराबी के कारण दूषित पेयजल की समस्या है।

    इसलिए यह तकनीक दूषित पानी की शिकायतों को जल्दी दूर करने में मददगार होगी। जल बोर्ड जल्द ही करीब 200 हैंडल स्पेक्ट्रो फोटो मीटर खरीदने की प्रक्रिया शुरू करेगा। यह एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है, इसमें एक रिएजेंट डालकर दूषित पानी की जांच की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यह उपकरण मोबाइल एप व गूगल मैप से भी जुड़ा होता है। इसलिए रिपोर्ट तुरंत मोबाइल पर उपलब्ध जाएगी। सोमनाथ भारती ने कहा कि इसे जल बोर्ड के सभी जूनियर इंजीनियरों को दिया जाएगा। इसकी मदद से जल बोर्ड के अधिकारी कम समय में आसानी से दूषित पानी के स्रोत व गूगल मैप के जरिये लोकेशन का पता लगा सकेंगे।

    इसलिए अधिकारी मौके पर पहुंचकर दूषित पानी की समस्या को दूर कर पेयजल आपूर्ति ठीक कराएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर जल बोर्ड की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लालफीताशाही की वजह से काम में देरी नहीं होनी चाहिए।

    त्रिलोकपुरी क्षेत्र को जल्द मिलेगा अतिरिक्त पानी

    सोमनाथ भारती ने कहा कि पेयजल आपूर्ति में सुधार करने के लिए जल बोर्ड नोएडा मोड के पास कई ट्यूबवेल लगा रहा है। जल बोर्ड के अधिकारियों को ट्यूबवेल के लिए बिजली की व्यवस्था कर उसे जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है।

    इस ट्यूबवेल के जरिये त्रिलोकपुरी इलाके में जल्द लोगों को अतिरिक्त साफ पानी आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अलावा न्यू अशोक नगर इलाके में पानी की नई पाइप लाइन बिछाने के लिए अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया।