दिल्ली सरकार BS-4 ट्रकों को BS-6 में करेगी अपग्रेड, तकनीकी हल खोजने के लिए DPCC को मिला निर्देश
दिल्ली सरकार BS-IV ट्रकों को BS-VI मानकों में बदलने के लिए नवाचार चुनौती शुरू कर रही है। इसका उद्देश्य कम लागत वाले तकनीकी समाधान खोजना है ताकि प्रदूषण कम किया जा सके। PM2.5 और PM10 जैसे हानिकारक कणों को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सफल नवाचारों को पुरस्कृत किया जाएगा और प्रमाणन NPL द्वारा किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में BS-4 ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध के मद्देनजर दिल्ली सरकार इन वाहनों को BS-6 में बदलने के लिए एक प्रयोग करने जा रही है।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को इस समस्या के तकनीकी समाधान खोजने के लिए इनोवेशन पर जोर देने का निर्देश दिया है।
डीपीसीसी के लिए यह एक चुनौती होगी, जिसके तहत बीएस चार मानकों वाले वाहनों से उत्सर्जन कम करने के उपाय खोजना शामिल होगा।
अधिकारियों ने बताया कि इनोवेशन का उद्देश्य कम लागत, रखरखाव में आसानी और तकनीकी समाधान खोजना है। जो BS-6 वाहनों से निकलने वाले पीएम 2.5 और 10 को कम कर सकें।
इनोवेशन के लिए आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि सरकार BS-4 ट्रकों को BS-6 मानकों के अनुरूप बनाने के लिए इनोवेशन के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित करेगी।
इसके तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में प्रस्तुत शोधपत्र के आधार पर प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जाएगा। दूसरे चरण में प्रस्ताव का अध्ययन किया जाएगा, जिसके बाद तकनीक के परीक्षण के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रमाणन राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल) द्वारा दिया जाएगा। याद रहे कि एक नवंबर से केवल BS-6, सीएनजी या ईवी वाणिज्यिक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
अधिकारियों का कहना है कि अगर वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, तो इससे संकट पैदा होगा।"
यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों में कंप्यूटर लैब और 11वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप, कैबिनेट ने दी मंजूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।