Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी की मौत, AIIMS में चल रहा था इलाज

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 05:15 PM (IST)

    Batla House Encounter इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी शहजाद की मौत हो गई है। वो तिहाड़ जेल में बंद था और बीमार था। बाटला हाउस एनकाउंटर केस में उसे साल 2013 में सजा हुई थी। जबकि इसके दो साथी आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए थे।

    Hero Image
    बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी की मौत

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी शहजाद की मौत हो गई है। वो तिहाड़ जेल में बंद था और बीमार था। बाटला हाउस एनकाउंटर केस में उसे साल 2013 में सजा हुई थी। जबकि इसके दो साथी आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए थे। शहजाद की उम्र 32 साल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तबीयत खराब होने पर पहले उसे जीटीबी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद एम्स रेफर किया गया था। अदालत ने उसे बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या व अन्य अधिकारियों पर हमला करने का दोषी ठहराया था।

    बम ब्लास्ट में गई थी 39 लोगों की जान

    19 सितंबर 2008 को बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ था। इससे करीब पांच दिन पहले 13 सितंबर को दिल्ली में पांच बड़े बम ब्लास्ट हुए। इनमें 39 लोगों की मौत और 150 से ज्‍यादा घायल हो गए थे। पहले बम ब्लास्ट के महज पांच मिनट के भीतर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने इसकी जिम्‍मेदारी ली थी।

    ये भी पढ़ें- Delhi: खराब सड़क की 24 घंटे के अंदर होगी मरम्मत, सीएम केजरीवाल ने बताया 10 साल का प्लान

    comedy show banner