Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: खराब सड़क की 24 घंटे के अंदर होगी मरम्मत, सीएम केजरीवाल ने बताया 10 साल का प्लान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 04:39 PM (IST)

    Delhi CM Arvind Kejriwal दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर राजधानी में सड़क और फुटपाथ को लेकर 10 साल का प्लान पेश किया। उन्होंने बताया कि सड़कों फुटपाथ के मरम्मत और साफ-सफाई के लिए पार्टी को कांट्रैक्ट दिया जाएगा।

    Hero Image
    खराब सड़क की 24 घंटे के अंदर होगी मरम्मत, सीएम केजरीवाल ने बताया 10 साल का प्लान

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर राजधानी में सड़क और फुटपाथ को लेकर 10 साल का प्लान पेश किया। उन्होंने बताया कि सड़कों, फुटपाथ के मरम्मत और साफ-सफाई के लिए पार्टी को कांट्रैक्ट दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम केजरीवाल ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए 10 साल के लिए रिपेयर का कांट्रेक्ट दिया जाएगा। साथ ही खराब सड़क को 24 घंटे के अंदर रिपेयर किया जाएगा। सड़क और फुटपाथ की रिफरेसिंग की जाएगी। फुटपाथ को रिपेयर करने के साथ उन्हें धोया भी जाएगी और सड़कें भी धोई जाएंगी।

    पेड़-पौधे भी धोए जाएंगे

    फुटपाथ और सड़क के किनारे लगे पौधों को भी धोया जाएगा। हफ्ते में तीन बार सड़क को और फुटपाथ को रोज धोया जाएगा। साथ ही डीप स्क्रविंग की जाएगी। सड़क किनारे लगी रेलिंग को भी साफ किया जाएगा।

    250 एंटी स्मॉग गन भी खरीदी जाएंगी

    मैकनिकल स्वीपिंग के 100 से ज्यादा मैकनाइज्ड रोड स्वीपर हायर किए जाएंगे, जिससे हर तीसरे या दूसरे दिन सड़क साफ की जाएंगी। 250 एंटी स्मॉग गन हायर की जाएंगी, जिन्हें हर वार्ड में लगाई जाएंगी। जलबोर्ड की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जो पानी निकलता है, उस पानी से सड़कें धोने का प्लान बनाया जा रहा है। सड़कों के किनारे पोस्टर बैनर हटाए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Railway: गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारी तेज, ICF चेन्नई में प्रशिक्षित किए गए 6 रेलकर्मी

    कितना आएगा खर्चा

    पहले साल में साढ़े 4 हजार करोड़ का खर्चा आएगा, जिसमें मशीनों को खरीदने का भी बजट शामिल है। इसके बाद इन कामों में साल दर साल 2000 करोड़ रुपये का खर्चा आना संभावित है।

    ये भी पढ़ें- Mughal Garden Name Change: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

    दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बसें काफी खरीद ली हैं। साथ ही अब राजधानी के दूर दराज इलाकों यानी लास्ट माइल पर कनेक्टविटी के लिए ई-स्कूटी योजना लेकर आ रहे हैं। द्वारका में डेढ़ हजार ई-स्कूटी हायर करने जा रहे हैं। जो 250 लोकेशन पर मिलेंगे। यहां से लोग ई स्कूटर हायर कर मेट्रो, बस स्टेशन तक जा सकेंगे और उन्हें वहीं छोड़ सकेंगे। स्कूटी के साथ हेलमेट भी मिलेगा।

    comedy show banner