Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन से नहीं आंखों की रोशनी... पहले बनीं IAS और अब KBC में जीते 25 लाख, क्या है आयुषी की कामयाबी का राज?

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 में वसंत विहार की एसडीएम आयुषी डबास ने 25 लाख रुपये जीते। दृष्टिबाधित आयुषी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट हासिल की जहां अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत किया। आयुषी ने बताया कि सिविल सेवा से पहले वह 10 साल तक लेक्चरर थीं और केबीसी उनके लिए एक भावना है।

    Hero Image
    आईएएस अधिकारी आयुषी डबास। फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के सीजन 17 में आईएएस अधिकारी और वसंत विहार की एसडीएम आयुषी डबास (Ayushi Dabas) ने 25 लाख रुपये की रकम जीती है।

    आईएएस अधिकारी आयुषी ने 13 सवालों का सही जवाब दिया, मगर 50 लाख रुपये के 14वें सवाल पर वह अटक गई। इस दौरान उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी, जिस कारण उन्होंने खेल को आगे नहीं बढ़ाया।

    अमिताभ बच्चन ने कुर्सी तक पहुंचाया

    हाल ही में वायरल हुए एपिसोड में दृष्टिबाधित प्रतिभागी आयुषी डबास (Ayushi Dabas) ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर जगह बनाई। इस दौरान शो के होस्ट और बॉलीबुड महानायक अमिताभ बच्चन ने स्वयं उन्हें कुर्सी तक पहुंचाया। शो के दौरान आयुषी के जज्बे को अमिताभ बच्चन ने भी सलाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो के दौरान आयुषी ने बताया कि जब से कौन बनेगा करोड़पति शुरू हुआ है, उनका पूरा परिवार एक साथ बैठकर इसे देखता है और उन्हें बताता था कि सेट कैसा है, रोशनी कैसी है और आप किस तरह हर प्रतिभागी को सहज महसूस कराते हैं।

    यह भी पढ़ें- UPSC में 48वीं रैंक पाने वाली दृष्टिबाधित आयुषी को डीयू ने किया सम्मानित, कुलपति बोले- छात्राओं के लिए रोल मॉडल

    बोलीं- मेरे लिए KBC सिर्फ शो नहीं...

    उन्होंने कहा कि यह शो उनके लिए सिर्फ शो नहीं, बल्कि एक भावना है। एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने आयुषी की मां का भी स्वागत किया।

    आयुषी ने शो के दौरान बताया कि सिविल सेवा से पहले वह 10 साल तक लेक्चरर रही हैं। दृष्टिबाधित आयुषी दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से पढ़ी हैं उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की थी।