Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi के होटल कारोबारी की मिली लाश... खुले कई अहम राज, परिजनों ने किया ये बड़ा दावा

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 12:01 PM (IST)

    दिल्ली (Delhi) के तिलक नगर से लापता हुए होटल कारोबारी सागर चौहान का शव उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मिला है। परिजनों का आरोप है कि साझेदारी खत्म करने से नाराज सागर के पूर्व साथी ने ही उनकी हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे विस्तार से जानिए आखिर कारोबारी खब लापता हुए थे?

    Hero Image
    दिल्ली के होटल कारोबारी का शव यूपी के शामली जिले में मिला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में तिलक नगर क्षेत्र से गत 26 मार्च को होटल कारोबारी सागर चौहान लापता हो गया था। इधर, परिजन और पुलिस उसकी खोज में जुटे थे कि उत्तर प्रदेश के शामली में उनका शव बरामद हुआ है। उनकी हत्या करने के बाद शव शामली में फेंक दिया गया। अभी तक पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी है कि होटल कारोबारी की हत्या दिल्ली में की गई थी या शामली में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटली कारोबारी सागर चौहान करीब पांच वर्ष से इस क्षेत्र में काम कर रहे थे। पहले वह साझेदारी में होटल को लीज पर लेकर संचालित करते थे। बाद में उन्होंने साझेदारी खत्म कर दी और अकेले ही होटल लीज पर लेकर इस काम को करना शुरू किया। 

    बताया जा रहा है कि साझेदारी तोड़ने से साझेदार नाराज थे और इसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। उसे धमकियां भी मिल रही थीं। 26 मार्च को वह अपने होटल से निकले और फिर वह घर नहीं आए। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन सागर का कुछ पता नहीं लगा। 

    शव शामली में मिलने की मिली जानकारी

    इसी बीच बुधवार को सागर का शव शामली में मिलने की जानकारी मिली। परिजन वहां पहुंचे तो पता चला कि शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने मंगलवार को ही अंतिम संस्कार करवा दिया था। परिजनों का आरोप है कि जिस साझेदार के साथ सागर ने कारोबार खत्म किया था, उसी ने उनके बेटे की हत्या की है। 

    यह भी पढ़ें- साहब! पत्नी को मार डाला, कमरे का मंजर देख दंग रह गई पुलिस; कातिल ने बताई वारदात की वजह

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि तिलक नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। कई लोगों को हिरासत में लिया गया। उत्तर प्रदेश के शामली के कांडला थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई। बुधवार रात को सागर की हत्या की पुष्टि हुई थी।