Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब! पत्नी को मार डाला, कमरे का मंजर देख दंग रह गई पुलिस; कातिल ने बताई वारदात की वजह

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 11:41 AM (IST)

    दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी और फिर खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में महिला का शव पड़ा था। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने दावा किया कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी उसे मारने की योजना बना रही थी।

    Hero Image
    दिल्ली में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में मुकुंदपुर इलाके में गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने के बाद इसकी जानकारी आरोपी पति ने खुद ही पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस भी दंग रह गई। 

    पुलिस ने पाया कि महिला का शव एक कमरे में पड़ा है। भलस्वा डेरी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद यासीन मलिक के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी बना रही थी मुझे मारने की योजना: पति

    आरोपी ने दावा किया कि उसे संदेह है कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी उसे मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि पुलिस को बुधवार दोपहर करीब 3:46 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें आरोपी ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, उसे संदेह था कि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मार सकती है। 

    कातिल ने पुलिस को कॉल करके दी जानकारी

    पुलिस उपायुक्त ने भी बताया कि कॉल करने वाले ने बताया कि वह मुकुंदपुर में रहता है। स्थानीय थाना टीम मौके पर पहुंची और घर की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में 21 वर्षीय एक महिला का शव मिला। पूछताछ के दौरान पता चला कि करीब 5-6 महीने पहले करावल नगर निवासी मोहम्मद यासीन मलिक से शादी हुई थी। यह जोड़ा मुकुंदपुर में किराये के कमरे में रह रहा था। 

    यासीन किराये पर ऑटो-रिक्शा चलाता था, जबकि उसकी पत्नी आजादपुर में घरेलू सहायिका का काम करती थी। बुधवार को दोपहर करीब 2:30 बजे विवाहित जोड़े के बीच झड़प हो गई। दोनों के बीच विवाद तेजी से बढ़ गया और गुस्से में यासीन ने पत्नी का गला घोंट दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। 

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad के लोनी में युवक की हत्या पर परिजनों ने काटा बवाल, पुलिस को नहीं उठाने दिया शव

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।