Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली के अस्पतालों में 1 मई से आभा आईडी अनिवार्य, लोगों को मिलेगा ये लाभ

    By uday jagtap Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 30 Apr 2025 10:06 PM (IST)

    दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत मरीजों के लिए आभा आईडी और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एचपीआर प्रोफाइल बनाना अनिवार्य कर दिया है। यह नियम 1 मई 2025 से लागू होगा जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल बनाना है। विभाग को इस कार्य की स्थिति रिपोर्ट 13 मई 2025 तक प्रस्तुत करने का भी आदेश जारी किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली के अस्पतालों में उपचार के लिए जरूरी होगी आभा आइडी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत मरीजों के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एचपीआर) प्रोफाइल बनाना अनिवार्य करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मई से आभा कार्ड बनाना अनिवार्य

    मंगलवार को जारी नोटिस में कहा गया है, ''एबीडीएम के क्रियान्वयन और डिजिटल स्वास्थ्य सेवा वितरण को मजबूत करने के उद्देश्य से निर्देश दिया जाता है कि एक मई 2025 से ओपीडी में पंजीकरण के समय सभी मरीजों की आभा आईडी बनाना अनिवार्य होगा।''

    अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर जाने को कहा गया है। साथ ही सभी चिकित्सा अधीक्षकों और अस्पताल निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने अस्पतालों में कार्यरत सभी डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों का एचपीआर प्रोफाइल 11 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से तैयार करें।

    विभाग को इस कार्य की स्थिति रिपोर्ट 13 मई 2025 तक प्रस्तुत करने का भी आदेश जारी किया गया है। यह आदेश दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव की मंजूरी से जारी किया गया है और सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

    इस पहल से लोगों को होगा फायदा

    आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोड़ना है। आभा आईडी के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकता है और जरूरत के अनुसार उन्हें साझा कर सकता है।

    इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, पहुंच और दक्षता बढ़ाना है, ताकि मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सके। एम्स नई दिल्ली जैसे केंद्रीय संस्थानों में पहले से ही आभा आईडी बनाने की सुविधा है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather: बदलेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी; IMD का बड़ा अपडेट