Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें गठित, दिल्ली के इन अस्पतालों का एक-एक घंटे तक होगा निरीक्षण

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 21 May 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने 28 अस्पतालों के निरीक्षण के लिए चार टीमें गठित की हैं। स्वास्थ्य सचिव निखिल कुमार एक टीम का नेतृत्व करेंगे। टीमें चिकित्स ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली के अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए बनी चार टीमें। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के निरीक्षण के लिए चार टीमें बनाई हैं। एक टीम का नेतृत्व खुद स्वास्थ्य सचिव निखिल कुमार करेंगे। तीन अन्य टीमों का नेतृत्व विशेष सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे।

    ये टीमें बुधवार से दिल्ली सरकार के 28 अस्पतालों में चिकित्सा और बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करेंगी। वे निरीक्षण की रिपोर्ट भी तैयार करेंगी, ताकि अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। यह अभियान दस दिनों तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-एक घंटे तक सभी अस्पतालों का निरीक्षण

    ये टीमें एक-एक घंटे तक सभी अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी। इस दौरान अधिकारी आधे घंटे तक अस्पताल में सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे चिकित्सकीय संसाधनों, चिकित्सकीय उपकरणों और अस्पतालों में वर्तमान में संचालित हो रहे बेड व उपकरणों का निरीक्षण करेंगे।

    इसके अलावा अस्पतालों में पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय, प्रकाश व्यवस्था, संकेतक बोर्ड, डिस्प्ले सिस्टम आदि का निरीक्षण करेंगे। बाकी आधे घंटे तक चिकित्सा अधीक्षक या चिकित्सा निदेशक अधिकारियों को अस्पताल की सुविधाओं और इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों के संबंध में जानकारी देंगे।

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में 31 मार्च से पहले यह निरीक्षण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उप सचिव (स्वास्थ्य) अस्पतालों के प्रशासन को निरीक्षण की तिथि और समय की जानकारी देंगे और विभाग को रोजाना की रिपोर्ट भी देंगे। स्वास्थ्य सचिव निखिल कुमार उप सचिव जेबी कपिल के साथ पांच अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे।

    इन अस्पतालों का होगा निरीक्षण

    इनमें दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा लोकनायक, जीबी पंत सुपर स्पेशियलिटी, डीडीयू, भगवान महावीर और अंबेडकर अस्पताल शामिल हैं। निखिल कुमार ने हाल ही में स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभाला है। विशेष सचिव दानिश अशरफ और उप सचिव शरत कुमार जीटीबी और एलबीएस समेत आठ अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे।

    विशेष सचिव तपस्या राघव और उप सचिव राजेश कुमार की टीम गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, दीप चंद बंधु समेत आठ अस्पतालों का निरीक्षण करेगी। विशेष सचिव किन्नी सिंह और उप सचिव राजकुमार की टीम इंदिरा गांधी अस्पताल, राव तुलाराम, डॉ. हेडगेवार, जग प्रवेश चंद्र, पंडित मदन मोहन मालवीय समेत सात अस्पतालों का निरीक्षण करेगी।

    यह भी पढ़ें: DDA Flats: 'पहले आओ, पहले पाओ', बेहतर छूट के साथ फ्लैट बेचने की डीडीए का प्लान; इस दिन से शुरू होगी बुकिंग