Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कार सवार 11वीं के छात्र ने मारी टक्कर फिर राहगीर को 600 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

    दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक नाबालिग लड़के ने तेज रफ्तार कार से एक राहगीर को टक्कर मार दी और उसे 600 मीटर तक घसीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई जिसमें साइकिल सवार के इशारे पर भी नाबालिग ने कार नहीं रोकी।

    By shamse alam Edited By: Kushagra Mishra Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    करीब 600 मीटर घसीटने के बाद खुद ही कार से अलग हुआ राहगीर। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। तीन साल पहले देश को झकझोर देने वाला कंझावला हिट एंड ड्रैग (टक्कर मारकर लड़की को 26 किलोमीटर घसीटने) जैसा मामला बाहरी दिल्ली में सामने आया है।

    बादली में तेज रफ्तार आई-10 कार चला रहे नाबालिग ने पैदल जा रहे फैक्ट्री कर्मचारी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद कर्मचारी कार के अगले पहिये के पास नीचे की ओर फंस गया। रोकने के बजाय नाबालिग कार दौड़ाता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधे किलोमीटर दूर तक घसीटे जाने के बाद अपने आप ही कर्मचारी कार से अलग हो पाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व कार के नंबर के आधार पर करीब छह घंटे बाद 16 वर्षीय नाबालिग चालक को रोहिणी से हिरासत में ले लिया है।

    आरोपी 11वीं का छात्र है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुजीत मंडल के रूप में हुई है, जो समयपुर बादली स्थित रजा विहार के रहने वाले थे। जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि घटना 23 अगस्त की शाम 7:30 बजे की है।

    समयपुर बादली थाना पुलिस को किसी ने फोन कर बताया कि बादली औद्योगिक क्षेत्र के गेट संख्या पांच के पास एक कार ने पैदल यात्री को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। उसके शरीर के अधिकतर कपड़े फट चुके थे।

    शरीर पर काफी चोट व रगड़ के निशान थे। पुलिस जांच ही कर रही थी कि इस दौरान एक युवक राजा विहार निवासी जीतेश वहां पहुंचा। बताया कि मरने वाला व्यक्ति उसका जीजा सुजीत मंडल हैं। वह बादली औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीवीसी पाइप की फैक्ट्री में काम करते थे।

    उसने बताया कि उनका हादसा फैक्ट्री के पास हुआ था। वह उनकी तलाश करते हुए यहां तक आया है। पुलिस क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।

    साइकिल सवार के इशारे के बावजूद नहीं रोकी कार

    जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी। जिसमें शुरुआती वारदात कैद है। फुटेज में दिख रहा है कि एक लाल रंग की आई-10 कार ने सुजीत को टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद सुजीत गाड़ी के नीचे आ गया। फिर आरोपित कार नहीं रोकी।

    इस दौरान कार के सामने से आ रहे एक साइकिल सवार ने चालक को कार के नीचे किसी के फंसे होने का इशारा किया। बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी। कार चालक को उसकी गाड़ी के नीचे किसी के फंसे होने का आभास हो चुका था।

    बावजूद कार चालक कार की रफ्तार बढ़ाकर उसे भगाने लगा। करीब 600 मीटर की दूरी तक घसीटने के बाद सुजीत एनडीपीएल कार्यालय के पास कार से अलग हो गया।

    सीसीटीवी फुटेज व कार नंबर से पकड़ा गया आरोपित

    जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने कार नंबर लिया। जांच करने पर पता चला कि कार रोहिणी के रहने वाले एक की है। पुलिस कार मालिक के घर पहुंची।

    जहां पुलिस को पता चला कि घटना के समय कार उसका 16 वर्षीय नाबालिग बेटा चला रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग ने नशा नहीं किया हुआ था। हादसा होने पर वह काफी डर गया था। यही कारण है कि वह कार भगाने लगा।

    नाबालिग के पिता की हो चुकी है मौत

    जानकारी के मुताबिक आरोपी के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में मां और बहन है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला कि नाबालिग कार को मैकेनिक के यहां से मरम्मत करवाकर घर लौट रहा था।

    वहां मोड़ होने की वजह से उसने कार मोड़ी थी, तभी सुजीत कार के चपेट में आ गया। घटनास्थल के पास काफी लोग मौजूद थे। जिसकी वजह से वह डर गया और अपनी कार को भगाने लगा। फिर वह कई जगहों से होता हुआ, घर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी मां को दी।

    यह भी पढ़ें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पुलिस की गवाही के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में PIL, गवाह की निष्पक्षता को खतरे होने का दावा