Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली में 1 जनवरी तक जारी रहेगा पटाखों के फोड़ने पर प्रतिबंध, HC ने भी लगाई मुहर

    By Vineet TripathiEdited By: JP Yadav
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 12:44 PM (IST)

    Delhi Firecrackers Ban दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बृहस्पतिवार को उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया जिसमें पटाखों के फोड़ने पर प्रतिबंध को लेकर सुनवाई की मांग की गई थी। अब तक 1 जनवरी तक पटाखों के फोड़ने पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

    Hero Image
    दिल्ली हाई कोर्ट ने बरकरार रखा पटाखों पर बैन का निर्णय। फोटो प्रतीकात्मक।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Firecrackers Ban : देश की राजधानी दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के फोड़ने पर लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा। इस पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने भी अपनी मुहर लगा दी है। बृहस्पतिवार को अहम सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने अहम टिप्पणी में कहा कि वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में पटाखों के फोड़ने पर प्रतिबंध 1 जनवरी तक जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले पर विचार करने से किया इनकार

    राष्ट्रीय राजधानी में 1 जनवरी 2023 तक पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से दिल्ली हाई कोर्ट ने बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।

    बता दें कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi Pollution Control Committee) ने 14 सितंबर को आदेश जारी किया था कि दिल्ली में एक जनवरी 2023 तक सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

    प्रतिबंध के खिलाफ राहत नहीं

    इसको लेकर यानी ग्रीन पटाखों के भंडारण और बिक्री को लेकर भी लगे प्रतिबंध के खिलाफ निर्णय को दो संस्थाओं ने दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चुनौती दी थी। इस पर हाई कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान कहा कि पटाखों के फोड़ने पर प्रतिबंध आगे भी निर्धारित तारीख तक जारी रहेगा। 

    पटाखे फोड़ने पर छह माह की जेल, 200 रुपये जुर्माना

    गौरतलब है कि दिल्ली में दिवाली त्योहार पर पटाखे फोड़ने पर छह माह तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी।  इसके तहत दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण व बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा हो सकती है।

    वायु प्रदूषण रोकने के लिए टीमों का गठन

    दीवाली के मौके पर पटाखे बेचने एवं जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 408 टीमों का गठन भी किया गया है। इनमें दिल्ली पुलिस, राजस्व विभाग एवं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के 1279 कर्मचारी शामिल हैं। 

    Delhi NCR Pollution 2022: दिल्ली और एनसीआर के लोग अभी से हो जाएं सावधान, दिवाली बाद होगी स्माग की वापसी

    Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए अभी से करने होंगे उपाय, आप भी करें सहयोग