Jawan की पायरेटेड कॉपी पर दिल्ली HC सख्त, Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनलों को दिया निष्क्रिय करने का आदेश
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान दिन प्रतिदिन कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। हालांकि फिल्म जवान की पायरेसी को लेकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने व्हाट्सएप ग्रुप्स और टेलीग्राम चैनलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

नई दिल्ली, एएनआई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान दिन प्रतिदिन कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। हालांकि, फिल्म जवान की पायरेसी को लेकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने व्हाट्सएप ग्रुप्स और टेलीग्राम चैनलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने कार्रवाई का दिया निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने व्हाट्सएप ग्रुप्स और टेलीग्राम चैनलों को निष्क्रिय करने का निर्देश दिया। साथ ही कोर्ट ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे इनकी जानकारी को जल्द से जल्द साझा करे ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें- Entertainment Top News 20 Sep: अनिल कपूर पर्सनैलिटी राइट्स मामले में HC पहुंचे, 1000 करोड़ के करीब 'जवान'
व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनलों के एडमिन के खिलाफ होगी कार्रवाई
हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनलों के एडमिन की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से वरिष्ठ वकील राज शेखर राव ने पक्ष रखा। याचिका में बताया गया कि इस मामले में 13 सितंबर को मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दायर की थी याचिका
बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि बिना अनुमति के फिल्म जवान से संबंधित पायरेटेड कॉपी बेच रहे हैं। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए व्हाट्सएप ग्रुप्स और टेलीग्राम चैनलों को निर्देश जारी किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।