Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan की पायरेटेड कॉपी पर दिल्ली HC सख्त, Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनलों को दिया निष्क्रिय करने का आदेश

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 05:12 AM (IST)

    बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान दिन प्रतिदिन कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। हालांकि फिल्म जवान की पायरेसी को लेकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने व्हाट्सएप ग्रुप्स और टेलीग्राम चैनलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    Jawan की पायरेटेड कॉपी पर दिल्ली HC सख्त, Whatsapp और Telegram चैनलों को दिया निष्क्रिय करने का आदेश (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान दिन प्रतिदिन कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। हालांकि, फिल्म जवान की पायरेसी को लेकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने व्हाट्सएप ग्रुप्स और टेलीग्राम चैनलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाई कोर्ट ने कार्रवाई का दिया निर्देश

    दिल्ली हाई कोर्ट रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने व्हाट्सएप ग्रुप्स और टेलीग्राम चैनलों को निष्क्रिय करने का निर्देश दिया। साथ ही कोर्ट ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे इनकी जानकारी को जल्द से जल्द साझा करे ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।

    यह भी पढ़ें- Entertainment Top News 20 Sep: अनिल कपूर पर्सनैलिटी राइट्स मामले में HC पहुंचे, 1000 करोड़ के करीब 'जवान'

    व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनलों के एडमिन के खिलाफ होगी कार्रवाई

    हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनलों के एडमिन की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से वरिष्ठ वकील राज शेखर राव ने पक्ष रखा। याचिका में बताया गया कि इस मामले में 13 सितंबर को मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी।

    रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दायर की थी याचिका

    बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि बिना अनुमति के फिल्म जवान से संबंधित पायरेटेड कॉपी बेच रहे हैं। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए व्हाट्सएप ग्रुप्स और टेलीग्राम चैनलों को निर्देश जारी किए।

    यह भी पढ़ें- नयनतारा को ऐसे मिली थी Jawan, एटली कुमार ने शाह रुख, सलमान, रणबीर, ऋतिक के साथ फिल्म बनाने पर दिया बड़ा अपडेट