Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी स्कूलों की कैग ऑडिट नहीं होने को लेकर PIL दायर, दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

    By Ritika MishraEdited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 07:25 PM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा निजी स्कूलों के बहीखातों की जांच नहीं कराए जाने को लेकर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। दरअसल जन सेवा वेलफेयर सोसायटी ने एक याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि निजी स्कूलों को तब तक अपनी फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती जब तक कि उनके खातों का सीएजी द्वारा ऑडिट नहीं किया जाता।

    Hero Image
    दिल्ली हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों के बहीखातों की कैग से जांच कराने की मांग पर दिल्ली सरकार से मांगा जवाब।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा निजी स्कूलों के खातों के ऑडिट की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।

    कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने जन सेवा वेलफेयर सोसायटी की याचिका पर नोटिस जारी किया और सीएजी के साथ-साथ राजधानी के सभी निजी स्कूलों का रुख भी मांगा। मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी।

    याचिकाकर्ता ने दलील दी कि निजी स्कूलों को तब तक अपनी फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जब तक कि उनके खातों का सीएजी द्वारा ऑडिट नहीं किया जाता और शिक्षा निदेशालय की ओर से उसकी जांच नहीं की जाती। दिल्ली सरकार के अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि निजी स्कूलों के खातों का अनिवार्य रूप से सीएजी द्वारा ऑडिट कराने की कोई कानूनी आवश्यकता नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को धनतेरस पर मिली बड़ी खुशखबरी, दिवाली से पहले जा सकेंगे घर

    विशेष लेखा परीक्षक नियुक्त करने की सिफारिश

    उन्होंने कहा कि कानून उन स्कूलों को अनिवार्य करता है, जिनके पास फीस तय करने की स्वायत्ता है। वह शिक्षा निदेशालय को ऑडिट के लिए अपने खातों का विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं। सीएजी के अधिवक्ता ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए विशेष लेखा परीक्षक नियुक्त किए जा सकते हैं, क्योंकि शिक्षा का अधिकार एक महत्वपूर्ण अधिकार है।

    स्कूलों ने बिना सोच-विचार के फीस बढ़ा दी

    याचिकाकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि वर्ष 2010 के बाद दिल्ली में सीएजी द्वारा किसी भी निजी स्कूल का ऑडिट नहीं किया गया है और शिक्षा निदेशालय ने उनके बहीखाते की भी जांच नहीं की है, जबकि उन स्कूलों की फीस बिना किसी सोच-विचार के बढ़ा दी गई है।

    निजी स्कूलों ने कानून के पावधानों का उल्लंघन किया

    याचिकाकर्ता ने निजी स्कूलों द्वारा अत्यधिक फीस वसूलने और स्वीकार्य सीमा से अधिक अन्य शुल्क लगाने पर चिंता व्यक्त की। उसने कहा कि शिक्षा निदेशालय और सीएजी, निजी स्कूलों के साथ पूरी तरह से मिलीभगत से काम कर रहे हैं। उन्होंने पूरी तरह से कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

    याचिकाकर्ता ने कोर्ट से निजी स्कूलों के खातों में सीएजी द्वारा आडिट और शिक्षा निदेशालय द्वारा जांच किए जाने तक फीस में कोई वृद्धि न करने का आदेश जारी करने की मांग की।

    ये भी पढ़ेंः Sanjay Singh: जेल में ही मनेगी संजय सिंह की दिवाली, दिल्ली की अदालत ने 24 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

    comedy show banner
    comedy show banner