Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना का नाम व चुनाव चिह्न फ्रीज करने के चुनाव आयोग के आदेश में नहीं कोई उल्लंघन : दिल्ली HC

    By Vineet TripathiEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 03:17 PM (IST)

    Delhi News दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की याचिका खारिज कर दी। हाई कोर्ट ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिवसेना का नाम व चुनाव चिह्न फ्रीज करने के चुनाव आयोग के आदेश में नहीं कोई उल्लंघन : दिल्ली HC

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। निर्वाचन आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की याचिका खारिज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि पार्टी में विभाजन के बाद शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न फ्रीज करने के आयोग के आदेश में कोई प्रक्रियात्मक उल्लंघन नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने कहा कि आयोग ने उपचुनावों की घोषणा के कारण प्रतीक के आवंटन की जरूरत को देखते हुए फ्रीजिंग आदेश पारित किया था। अदालत ने कहा कि बार-बार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय लेने वाला याचिकाकर्ता बाद में उल्लंघन का आरोप नहीं लगा सकता। 15 नवंबर को दिए गए आदेश की प्रति अब उपलब्ध हुई है।

    दोनों मूल शिवसेना के अध्यक्ष होने का कर रहे दावा

    अदालत ने कहा कि शिवसेना के सदस्यों के बीच विभाजन हुआ है। एक समूह जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ है तो दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ। दोनों मूल शिवसेना के अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं। साथ ही पार्टी और 'धनुष और तीर' के अपने चुनाव चिन्ह का दावा कर रहे हैं।

    ऐसे में आयोग ने उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के कारण प्रतीक के आवंटन की तात्कालिकता पर ध्यान दिया और फ्रीज करने के निर्देश दिए। ऐसा करके आयोग ने किसी भी प्रक्रियात्मक उल्लंघन नहीं किया।

    आठ अक्टूबर को आयोग ने अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना के दो गुटों को पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिन्ह का उपयोग करने से रोकने के लिए अंतरिम आदेश पारित किया था।

    ये भी पढ़ें- 

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले- वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को मैं नहीं मानता

    VIDEO: ठाणे में शिंदे-उद्धव गुट में मारपीट, जमकर चले लात घूंसे; पुलिस ने किया लाठीचार्ज